यूपी के आलू किसानों को अब सीधा मिलेगा लाभ

यूपी के आलू किसान

वैसे तो कृषि प्रधान देश भारत खेती के लिये ही जाना जाता है। यहां हर प्रकार की फल-सब्जियों की खेती की जाती है। इनमें कई हिस्सों में आलू की खेती भी की जाती है। किसान भी बड़े पैमाने पर इसकी खेती कर बढ़िया मुनाफा कमाते हैं।

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार  ने प्रदेश में आलू के भंडारण और वितरण को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 2101 निजी शीतगृह संचालित हैं, जिनकी भंडारण क्षमता 176 लाख मीट्रिक टन है। इन शीतगृहों में लगभग 140 लाख मीट्रिक टन आलू का भंडारण किया गया है। विगत दिनों में प्रदेश की प्रमुख मण्डियों में आलू के औसत थोक बाजार लगभग 2 हज़ार रूपये प्रति क्विंटल रहा है।

किसानों की बढ़ेगी आय

प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों को उनकी भंडारण उपज का अच्छा बाजार भाव मिल सके, इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करते हुए शीतगृह से आलू की तीव्र निकासी कराई जा रही है। अच्छा बाजार भाव प्राप्त होने से जहां किसानों की आय बढ़ेगी और उनका आलू की खेती के प्रति रूझान भी बढ़ेगा, जिससे प्रदेश में आलू के क्षेत्रफल में गुणात्मक वृद्धि होने की प्रबल संभावना बनी रहेगी।

बिचौलियों द्वारा आलू की जमाखोरी पर नजर 

उद्यान मंत्री द्वारा प्रदेश के सभी उद्यान अधिकारियों एवं उद्यान उप निदेशकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जनपदों में संचालित निजी शीतगृहों का नियमित निरीक्षण कर बिचौलियों द्वारा आलू की जमाखोरी (डम्पिंग) को नियंत्रित करें। साथ ही शीतगृहों से आलू की पर्याप्त निकासी और मण्डियों में इसकी सतत आवक सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाये, जिससे प्रदेश के बाहर अन्य प्रदेशों में आलू की आपूर्ति के नाम पर खरीद फरोक्त पर अंकुश लगाया जा सके। जमा खोरी करने वाले व्यक्ति के साथ-साथ संबंधित शीतगृह स्वामी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

शीतगृहों को नोटिस जारी

दरअसल, उद्यान मंत्री ने बुधवार को जनपद फतेहपुर, रायबरेली तथा कौशाम्बी में संचालित निजी शीतगृहों का स्थलीय औचक निरीक्षण करने पहुंचे थेय निरीक्षण के दौरान शीतगृह मालिकों एवं प्रबन्धकों से कहा कि मंडियों में आलू की आवक और इसके बाजार भाव पर नियमित नियंत्रण आवश्यक है।

इसके लिए शीतगृहों से आलू की निकासी को सुनिश्चित करना और मंडियों में इसकी सतत आपूर्ति बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिन शीतगृहों में गत वर्ष के सापेक्ष कम निकासी की गयी है, उन शीतगृहों को नोटिस जारी करते हुए तीव्र गति से निकासी कराई जाये तथा शीतगृहों में स्थापित सुरक्षा सयन्त्रों का ट्रायल कराया जाये। 

आलू के भाव नहीं बढ़ेंगे

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में आलू का बाजार भाव स्थिर रहे, इसके लिए योगी सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। किसी भी हाल में किसानों एवं उपभोक्ताओं का अहित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने किसानों और उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि आगे आलू के भाव नहीं बढ़ेंगे. जहां कहीं पर भी जमाखोरी होगी, वहां सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.