घर-घर बिजली पहुंचाने में अब डाकिया करेगा मदद

हर घर में बिजली पहुंचाने की मोदी सरकार की सौभाग्य योजना तेजी से काम कर रही है। सौभाग्य योजना का लक्ष्य 31 दिसंबर 2018 तक 3.61 करोड़ घरों तक बिजली कनेक्शन पहुंचाना है, लेकिन इसके साथ-साथ डाक विभाग सर्वे करेगा कि अभी कितने घरों में बिजली का कनेक्शन पहुंचाया जाना है।
सभी गांवों तक बिजली पहुंचाने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने राज्यों के साथ बैठक की। बैठक में राज्यों से कहा गया कि वे अपने अपने राज्यों में चल रहे पोस्टल विभाग के सर्वे के साथ सौभाग्य स्कीम के डाटा का मिलान करें और उसके बाद तय करें कि कितने घरों में बिजली पहुंचाई जानी है। डाकिया घरों में जाकर सर्वे करें कि कहां अभी बिजली नहीं पहुंची हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार को बताया गया कि सबसे अधिक कनेक्शन उनके राज्य में लगाए जाने हैं। वहां टारगेट अचीव करने के लिए रोजाना लगभग 60 हजार घरों में कनेक्शन लगाने होंगे। उत्तर प्रदेश में लगभग 1 करोड़ 46 लाख 66 हजार घरों में कनेक्शन लगाए जाने हैं।
31 दिसंबर 2018 तक देश के हर घर में बिजली पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2017 में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत देश 3,61,39,781 घरों में बिजली पहुंचानी है। सौभाग्य पोर्टल के मुताबिक, 7 मई 2018 तक 53,90,047 घरों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है। सौभाग्य के तहत हर घर में सर्विस लाइन, मीटर, सिंगल प्वाइंट, एलईडी बल्ब और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाना है। इसके लिए जहां बीपीएल परिवार से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा, वहां सामान्य परिवारों को 500 रुपए में कनेक्शन दिया जाएगा, जो 10 किस्तों में लिए जाएंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
