वाह! यहां न एटीएम पर लाइन लगी, न बैंक में कतार पर बदल गए नोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद देशभर में अफरा-तफरी का माहौल है। शहरों में भले ही लोग कम दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में, छोटे कस्बों में और ऐसी जगहों पर लोग बेहद परेशान हैं, जहां कई किलोमीटर तक एक भी बैंक नहीं है।
यहां एटीएम की कल्पना करना भी बेकार है। यहां अगर लोगों को कोई उम्मीद है तो सिर्फ पोस्ट ऑफिसों से। यहीं से लोग 500 व 1000 के पुराने नोट बदल सकते हैं या उन्हें अपने अकाउंट में जमा कर सकते हैं।
लोगों को मिलने लगी राहत
ऐसे में देश की सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है। पोस्टल विभाग ने दूरदराज के इलाकों में मोबाइल करेंसी एक्सचेंज वैन भेजकर नोट बदलने की पहल शुरू की है। इससे लोगों को काफी राहत भी मिलने लगी है।
यह सुविधा फिलहाल कोयंबटूर के सरकारी अस्पतालों, जच्चा-बच्चा केंद्रों, आदिवासी इलाकों और दूरदराज के गांवों में ही दी जा रही है, ताकि लोग बगैर परेशान हुए ही चलन से बाहर हुए नोट बदल सकें।
पश्चिम क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल शारदा सम्पत ने द हिंदू अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र को बताया कि इस सुविधा के जरिए बुधवार को ही साढ़े तीन लाख रुपये से ज्यादा के नोट बदले गए थे। वैन को कोयंबटूर मेडिलक कॉलेज हॉस्पिटल के पास खड़ा किया गया था, जहां लोगों ने आकर अपने नोट बदल लिए थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
