लखनऊ के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में पॉलीथीन बैन

प्रदेश सरकार ने 15 जुलाई से पॉलीथीन बैन करने के आदेश दिए हैं। इसी के तहत लखनऊ के सभी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में भी पॉलीथीन को बैन कर दिया गया है। बीएसए अमर कांत सिंह ने मंगलवार को इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया।
अब शहर के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। शिक्षकों और कर्मचारियों पर भी यह आदेश लागू किया गया है। आदेश में सभी स्कूलों के परिसर को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए कहा गया है। इस नए आदेश के बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरकांत सिंह ने बताया कि, 'अब जिले के सभी प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों को पॉलीथीन फ्री कैंपस बनाया जाएगा। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने क्षेत्र के स्कूलों में इसे लागू करें।' बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चे हर घर में हैं, इसलिए पॉलीथिन के प्रयोग को रोकना है तो घर-घर तक इसे पहुंचाना होगा।
बीएसए की ओर से 12 दिन ऐक्शन प्लान भी बनाया गया है। इसके तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में स्कूल पॉलीथिन को रोकने के जागरुकता कार्यक्रम चलाएंगें। इसमें 13 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक अलग अलग ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित कि जाएंगें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
