दवाओं के दाम कम हुए, अब सस्ते इलाज के लिए बनेगा कानून: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता लोगों को सस्ता इलाज है। लोगों को सस्ती दवा मिले इसके लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है। लोगों को सस्ती दवा मिले इसके लिए सख्त कदम उठाये जा रहे हैं। डॉक्टर जेनेरिक दवाएं लिखें इसके लिए कानून बनाया जा रहा है।
700 दवाओं की कीमतें कम की
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कंपनियां इंजेक्शन-दवाइयों को महंगा बेच रही थीं। करीब 700 दवाओं की कीमतें कम हुई हैं। हार्ट की बीमारियों में स्टेंट की जरूरत पड़ती है। 40 हजार के स्टेंट की कीमत 6-7 हजार में बेचना पड़ेगा ताकि गरीब को दिक्कत न हो।' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह बात अपने गृह राज्य गुजरात के सूरत में किरन अतिविशिष्ट अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर कही। इस मौके पर पीएम ने कहा मैं हीरा की फैक्ट्री का उद्घाटन करता तो कह देता कि फले-फूले, लेकिन मैं आज श्राप देता हूं कि किसी को अस्पताल की जरूरत न पड़े।
एक ताकतवर तबका मुझसे नाराज होगा
पीएम मोदी ने कहा, समाज का एक ताकतवर तबका मेरे प्रति नाराज होगा लेकिन गरीब को आरोग्य सेवाएं उपलब्ध हों, इस दिशा में सरकार कदम उठा रही है। दवाई बनाने वाले मुझसे नाराज होंगे क्योंकि दवाइयां सस्ती कर दी हैं। मोदी ने कहा- 'जो काम आप हाथ में लें उसे पूरा करने की जिम्मेदारी भी लें। आज एक अस्पताल का लोकार्पण हो रहा है। मैंने कहा था कि शिलान्यास कर रहा हूं, उद्घाटन भी मैं ही करूंगा। आज मैं इसे कर पाया। इसे मेरा घमंड माना गया था। लेकिन मैं इसे नहीं मानता था। कहने का मतलब हरेक की जिम्मेदारी होनी चाहिए।'
स्टेंट की कीमतों को कम करने का किया जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हर व्यक्ति हृदय रोग को लेकर चिंतित रहता है। स्टेंट की कीमतों को कम करने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'दो महीने पहले हमने फैसला किया कि 40 हजार में जो स्टेंट बिकते थे वे 6 हजार में बिके। डेढ़ लाख के स्टेंट 20-22 हजार में बिके।' उन्होंने कहा कि डॉक्टर अब जेनरिक दवा लिखेंगे ताकि गरीबों को लाभ मिले। प्रधानमंत्री ने इंद्रधनुष टीकाकरण योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत जिन महिलाओं का टीकाकरण नहीं हुआ उनका टीकाकरण किया जा रहा है। करीब 2 करोड़ ऐसी महिलाओं का टीकाकरण इस योजना के तहत हुआ है।
सूरत से जोड़ा दिल का नाता
मोदी ने सूरत के लोगों से अपना दिल का रिश्ता बताते हुए कहा, 'लोगों ने मुझसे नाता तोड़ लिया है। लोगों की नजर में मैं प्रधानमंत्री बन गया हूं लेकिन एक अपवाद सूरत है...जब भी मिला हूं तो वही प्यार वही अपनापन मिलता है जैसे पहले मिलता था।' उन्होंने कहा कि पद से इन्सान बड़ा नहीं होता, प्यार से होता है। उन्होंने कहा कि 2013 में दशहरे के दिन बीजेपी की तरफ से उन्हें पीएम उम्मीदवार बनाने का ऐलान हुआ और उस दिन भी वह सूरत आए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैंने अधिकार भाव से आप लोगों के बीच काम किया है।' पीएम ने सूरत शहर और शहरवासियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'सूरत का स्वभाव है स्वच्छता। देश के लिए प्रेरणा है सूरत। स्वच्छता अगर भारत का स्वभाव बने तो हमारे अरबों-खरबों रुपये बीमारी के नाम पर खर्च नहीं होंगे।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
