पीएम मोदी और शेख हसीना ने दिया भारत और बांग्लादेश को जोड़ने वाला एक और 'बंधन'

भारत और बांग्लादेश के बीच मित्रता का बंधन अब एक और मजबूत गांठ पड़ी है। गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'बंधन एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल थीं। बंधन एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बांग्लादेश के औद्योगिक शहर खुलना के बीच हर गुरुवार को चलेगी।
दोनों देशों के बीच 'बंधन एक्सप्रेस'
हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना करने के बाद पीएम रेंद्र मोदी ने कहा कि विकास और संपर्क दोनों एक साथ जुड़े हुए हैं और हम दोनों देशों के बीच जो सदियों पुराने एतिहासिक संबंध हैं, विशेष रूप से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के लोगों के बीच, उन्हें मजबूत करने की दिशा में आज हमने कुछ और कदम उठाए हैं। इस ट्रेन के चालू होने से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के लोगों को आवाजाही करने में सहूलत होगी। लोग आराम से इस तरफ से उस तरफ जा और आ सकेंगे।
10 करोड़ की लागत से 2 पुल का निर्माण
इसके साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने आज 2 रेल पुलों का भी उद्घाटन किया है। इन रेल पुलों का निर्माण लगभग दस करोड़ डॉलर की लागत से हो हुई है। इन पुलों के माध्यम से दोनों देशों के बीच संपर्क मजबूत होगा। साथ ही विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले हमने दक्षिण एशिया उपग्रह के प्रक्षेपण के समय इसी प्रकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। पिछले वर्ष हमने मिलकर पेट्रापोल आईसीपी का उद्घाटन भी इसी प्रकार किया था। आज हमारी कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।
पड़ोसी जैसा हो संबंध
जानकारी हो कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बीच पहले ही एक ट्रेन मैत्री एक्सप्रेस चल रही है। अब बंधन एक्सप्रेस के शुरू होने से दोनों देशों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ संबंध के बारे में मेरे मानना रहा है कि पड़ोसी देसों के साथ संबंध पड़ोसी जैसा ही होने चाहिए। जब मन किया बात कर लिए, जब मन किया वहां चले गए। इन सब में कोई प्रोटोकॉल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय यात्री टर्मिनस के उद्घाटन से कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस और आज शुरू हुई कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस के यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इससे उन्हें न सिर्फ कस्टम और आव्रजन में आसानी होगी, बल्कि उनकी यात्रा के समय में भी 3 घंटे की बचत होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
