मन की बात में PM मोदी ने कहा- मेरा मोबाइल, मेरा बैंक...मेरा बटुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों, खासतौर पर युवाओं से नकदरहित लेनदेन के लिए ई-बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग अपनाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम से पहले एक ट्वीट में कहा, "सभी के लिए खासतौर पर मेरे युवा दोस्तों के लिए ई-बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग और ऐसी ही अन्य प्रौद्योगिकियां अपनाने का समय आ गया है।" प्रधानमंत्री ने बैंकिंग के लिए मोबाइल का प्रयोग करने की सलाह दी।
26वीं बार पीएम ने की 'मन की बात'
मन की बात में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी पर तकलीफ होगी मैंने पहले ही कहा था लेकिन 70 साल की बीमारी का इलाज इतना आसान नहीं हो सकता। पीएम ने कहा कि 8 नवंबर को मैंने नोटबंदी का एलान किया था। तब मैंने कहा था कि इस सामान्य नहीं है, कठिनाइयों से भरा है। इसे लागू करना भी बड़ा है। इसे नार्मल करते-करते 50 दिन तो लग ही जाएंगे। लेकिन आप लोगों को भ्रमित करने के कई प्रयास चल रहे हैं। फिर भी आपने भलि-भांति इसे स्वीकार किया है। पूरा विश्व इसे बड़े कदम के रूप में देख रहा है। पूछ रहे हैं कि क्या हिन्दुस्तान के सवा सौ करोड़ देशवासी इसे सपोर्ट करेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
