राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि पर PM और राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रिय बापू जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।' 30 जनवरी 1948 में हिंदू राष्ट्रवादी नाथूराम गोडसे ने मोहन दास करमचंद गांधी की हत्या कर दी थी। नाथूराम गोडसे ने बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के दौरान बापू पर तीन गोलियां चलाई थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्पति प्रणब मुखर्जी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की।
आज ही के दिन हुई थी गांधीजी की हत्या
दुनिया को सत्य और अहिंसा का सबसे ताकतवर हथियार देने वाले महापुरुष महात्मा गांधी की आज ही के दिन 1948 में हत्या कर दी गई थी। आज ही के दिन 1948 में गांधी जी दिल्ली के बिरला हाउस में एक प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने जा रहे थे तभी नाथूराम गोडसे ने गांधी जी पर गोलियां दाग दीं थीं। जब तक किसी को कुछ समझ आता बापू का निधन हो चुका था।
गोडसे ने बापू पर तीन गोलियां चलाई थीं और बापू के मुंह से निकला था हे राम। गांधीजी ने अपने जीवन को पूरी तरह से देश को समर्पित कर दिया था। अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में उन्होंने कुल 12 हजार 75 दिन तक संघर्ष किया था। लेकिन देश को आजादी दिलाने के बाद महज 168 दिनों तक ही वो जिंदा रह पाए थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
