लखनऊ एयरपोर्ट पर 1 मार्च से दिन में नहीं उड़ेंगे विमान

चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक मार्च से 15 जुलाई तक उड़ाने प्रभावित रहेंगी। इस अवधि में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे। रनवे के आधुनिकीकरण के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को प्रस्ताव भेजा था। इसे मंजूरी मिलने के बाद रनवे के समानान्तर टैक्सीवे बनाया जाएगा जिससे विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ आसान होगा। अनुमान है कि इससे 65 विमानों के आवागमन पर असर पड़ेगा।

दस बजे से पूर्व व शाम छह बजे के बाद एयरपोर्ट से 132 विमानों की लैंडिंग व टेकऑफ होगी। विमानन कंपनियों को इसकी सूचना दी जा चुकी है। रनवे मरम्मत व टैक्सीवे निर्माण के चलते प्रभावित होने वाली उड़ानों को एयरलाइंस रिशेड्यूल कर रही हैं। इससे कम से कम यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।

अमौसी एयरपोर्ट पर घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित प्रतिदिन 140 विमानों की आवाजाही है। इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, बंगलुरु सहित खाड़ी देशों से आने-जाने वाली उड़ानें भी हैं। एयरपोर्ट सूत्र बताते हैं कि रनवे के दिन में आठ घंटे बंद होने से करीब 65 विमानों का संचालन प्रभावित होगा। इसमें 18 विमान कैंसिल हो सकते हैं। हालांकि, एयरलाइंस विमानों को रिशेड्यूल कर रही हैं। वहीं एयरपोर्ट प्रवक्ता का कहना है कि 132 विमानों का संचालन सुबह दस बजे से पूर्व व शाम छह बजे के बाद सामान्य ढंग से होगा। महज आठ विमानों का संचालन ही बाधित होगा।

इंडिगो कानपुर शिफ्ट करेगा उड़ानें!
एयरपोर्ट सूत्र बताते हैं कि लखनऊ में सर्वाधिक उड़ानें इंडिगो की हैं। ऐसे में इंडिगो प्रशासन लखनऊ से संचालित होने वाली छह से आठ उड़ानों को कानपुर शिफ्ट कर सकता है। इससे कानपुर में विमान सेवाओं की संख्या बढ़ जाएगी। ऐसे ही एयर इंडिया, विस्तारा भी सेवाओं को रिशेड्यूल कर रही है। जल्द ही एयरलाइनें आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा करेंगी।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.