अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

हेलमेट लगाना अब हर हाल में अनिवार्य होगा। बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले और कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों पर पुलिस अब अलग तरीके से सख्ती करेगी। ऐसे लोगों को पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल नहीं मिलेगा।
एसएसपी दीपक कुमार ने इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कराया है जिसे जल्द लागू किया जाएगा। सएसपी ने बताया कि ऐसे लोग जो बाइक पर हेलमेट व कार पर सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं उन्हें अब पेट्रोल पंप पर फ्यूल नहीं मिलेगा। इसे लेकर वे मंगलवार को पेट्रोल पंप एसोसिएशन के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में पूरा फोकस ‘नो ट्रैफिक रूल, नो फ्यूल’ पर होगा।

सीसीटीवी से रहेगी नजर
पेट्रोल पंप इसका सख्ती से पालन करेंगे, इस सवाल पर एसएसपी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों से पंपों पर नजर रखी जाएगी। शहर के सभी पंपों पर कैमरे लगे हैं। अगर कहीं नहीं लगे हैं तो वहां इसकी व्यवस्था कराई जाएगी। अगर कोई पंप बगैर हेलमेट या सीट बेल्ट लगाए आने वालों के वाहन को फ्यूल दिया तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
