दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत की मदद करने वाले युवकों को पंत ने गिफ्ट की स्कूटी

दो साल पहले दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हादसे में घायल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उस समय मदद करने वाले दो युवकों को उफर में स्कूटी दी है। इनके संबंध में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया (एक्स) पर प्रसारित हो रहा है। दोनों युवकों ने स्कूटी मिलने पर ऋषभ पंत का आभार जताया।

30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार से देर रात दिल्ली से रुड़की के ढंढेरा में माँ से मिलने जा रहे थे। दिल्ली-देहरादून हाइवे के नारसन पुलिस पोस्ट के निकट कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी जिसमें ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तभी पूरकाजी के गांव बुच्चा बस्ती निवासी रजत व निशु ने ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाने में उनकी मदद की थी। जिसे ऋषभ पंत आज भी याद रखते हैं। उनकी ओर से दोनों युवकों के लिए स्कूटी भिजवाई गई है। रजत कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर ऋषभ पंत के स्टाफ की ओर से फोन आया था कि तुम्हें गिफ्ट भेंट किया जा रहा है और अगले ही दिन गांव में दोनों स्कूटी आ गई। इस मामले में पंत की बहुत तारीफ हो रही है एक ऑस्ट्रेलियाई चैनल सेवन प्लस ने पंत का वीडियो शेयर किया।

एक्सीडेंट के बाद शुरुआती चिंता यह थी कि क्या ऋषभ पंत इससे बच भी पाएंगे, लेकिन अगले डेढ़ साल में वह न केवल ठीक हो गए, बल्कि जब वह पेशेवर क्रिकेटर बनकर लौटे तो ऐसा लगा जैसे उन्होंने कभी क्रिकेट छोड़ा ही नहीं था। दुर्घटना ने भले ही मैदान पर उनके जीवन के एक साल से ज्यादा का समय ले लिया हो, लेकिन मैदान के बाहर उन्होंने जो समर्पण और दृढ़ता दिखाई, उसने लोगों को प्रेरित किया। 7 अगस्त, 2024 को ऋषभ पतं ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे प्रारूप में भी वापसी की थी।

पंत कार एक्सीडेंट के बाद लंबे वक्त तक टीम इंडिया से बाहर रहे। उन्होंने इसके साथ-साथ आईपीएल का एक सीजन भी छोड़ दिया। पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। लेकिन अब उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया है। 

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.