खुशखबरी: अब 1 दिन में बन जाएगा आपका पैन कार्ड

आज के समय में पैन कार्ड एक जरूरी डाक्यूमेंट की तरह प्रयोग किया जाता है। जिनके पास अभी पैन कार्ड नहीं है वो अब इसे केवल तीन दिनों के भीतर बनवा सकते हैं। जबकि कॉरपोरेट्स को यह सिर्फ 1 दिन में जारी हो जाएगा। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ज्यादा से ज्यादा लोगों को टैक्स के दायरे में लाने की कोशिश के तहत सैंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सी.बी.डी.टी.) ने यह कदम उठाया है।
अब पैन कार्ड और टैन कार्ड एक दिन के अंदर जारी करने के लिए CBDT ने MCA के साथ करार किया है। वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि आवेदक कंपनियों को MCA पोर्टल पर सामान्य आवेदन फॉर्म स्पाइस (INC 32) जमा कराएं और एक बार MCA द्वारा पूरा डेटा CBDT को भेजने के बाद पैन कार्ड और टैन कार्ड बिना आवेदक के हस्तक्षेप के एक दिन के अंदर तुरंत इशू किया जाए।
31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान 19,704 नई कंपनियों को पैन कार्ड आवंटित किए गए। मंत्रालय के मुताबिक, मार्च 2017 के दौरान 10,894 नई कंपनियों में से 95.63 फीसदी को चार घंटों के अंदर पैन कार्ड आवंटित कर दिए गए।
इस फैसले से होने वाले लाभ
1- कारोबारी अब डिजिटल सिग्नेचर के जरिए टैन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2- आम लोगों का पैन कार्ड आधार नंबर के जरिए तुरंत वेरिफाई कर लिया जाएगा, जिससे आम लोगों को यह सिर्फ 3 से 4 दिन के भीतर मिल जाएगा।
3- अभी फिलहाल पैन कार्ड बनवाने में 15 से 20 दिन का समय लगता है।
4- अब एन.एस.डी.एल. और यू.टी.आई.एस.एल. की वेबसाइट पर पैन नंबर के लिए आवेदन देने पर उसे आधार नंबर के जरिए वेरिफाई किया जा सकेगा।
5- ऐसा करने से समय की बचत होगी और आवेदकों को उनका पैन नंबर जल्द से जल्द मिल सकेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
