नए साल पर योगीराज में खुले रोजगार के द्वार

प्रदेश के युवाओं को था भर्तियों का इंतजार
42 हजार सिपाहियों की आई भर्ती से आखिरकार युवाओं के इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है। जिसका वह काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। विगत वर्ष मार्च माह में योगी आदित्यनाथ के नेृतत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद युवाओं को काफी उम्मीद थी, लेकिन नियमों की समीक्षा व संशोधन की वजह से विगत वर्ष सिपाहियों के पद नहीं निकाले जा सके थे। शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी नियमों में संशोधन की वजह से नहीं निकल पाई थी। सरकार ने इस बार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया मेरिट के आधार पर न कराकर पहले परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
25 से भरे जाएंगे शिक्षकों के आवेदन
25 से भरे जाएंगे शिक्षकों के आवेदन
भाजपा सरकार में शिक्षकों की इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 23 जनवरी से होगी। 23 जनवरी को विज्ञापन जारी किया जाएगा। 25 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा 12 मार्च को होगी। परिणाम 30 अप्रैल को घोषित होगा। वहीं सिपाहियों के पदों की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
बेसिक स्कूलों को मिलेंगे इस वर्ष डेढ़ लाख शिक्षक
पहले चरण में 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा यूपी बोर्ड परीक्षाओं से पहले होनी है। वहीं दूसरे चरण में इतनी संख्या में ही शिक्षकों की भर्ती इस वर्ष के अंत तक हो सकती हैं। शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद रिक्त पदों के आकलन में पाया कि 1.37 लाख पद खाली हैं। लिहाजा इनमें से आधे यानी 68,500 पदों पर भर्तियों की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। बाकी बचे हुए पद पर भर्ती इन भर्तियों के पूरे होने के बाद होंगी। शिक्षकों के अलावा इस वर्ष जूनियर स्कूलों में 32,000 अनुदेशकों के पदों पर भी भर्तियां होगी। ये पद संविदा के आधार पर भरे जाएंगे। इसके अलावा 12,460 सहायक अध्यापक और 4000 उर्दू शिक्षक के पद पर भी काउंसिलिंग की शुरुआत इसी वर्ष होगी। इन पदों पर आवेदन लिए जा चुके हैं लेकिन काउंसिलिंग नहीं हुई हैं।
माध्यमिक शिक्षा में भी भरे जाएंगे हजारों पद
बीटीसी डिग्रीधारकों को सरकार जहां प्राइमरी स्कूलों में अध्यापक बनाने की तैयारी कर रही है, तो वहीं बीएड की डिग्री रखने वालों के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग भर्तियां खोलेगा। लोक सेवा आयोग ने इसकी लिखित परीक्षा की तारीख 6 मई घोषित कर दी है। इन पदों पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के गठन के बाद भर्तियां होंगी। माध्यमिक स्कूल में 9,668 एलटी ग्रेड राजकीय इंटर कॉलेज के लिए भरे जाएंगे। एडेड स्कूलों में भी 10,000 सहायक अध्यापक रखे जाएंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
