सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। इसी कड़ी में खून की जांच रिपोर्ट अब ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है।यह सुधा प्रदेश के 75 सरकारी अस्पतालों में मिलने लगी है।
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल, लोकबंधु, सिविल, झलकारी बाई, रानी लक्ष्मी बाई, ठाकुरगंज ज़िला अस्पताल में मरीजों को ऑनलाइन जांच रिपोर्ट मिल रही है।
पूर्वी यूपी में प्रयागराज व वाराणसी के चार-चार अस्पताल, अयोध्या व बस्ती के तीन-तीन, बलरामपुर, मऊ व बाराबंकी के दो, आजमगढ़, बलिया, गोंडा, जौनपुर, कुशीनगर,भदोही, रायबरेली, संतकबीर नगर, श्रावस्ती सहित सीतापुर को एक एक अस्पताल में ये सुविधा दी गई है।
इसी तरह सेंट्रल यूपी में कानपुर व महोबा के दो-दो, उन्नाओ, मैनपुरी व उरई को एक एक अस्पताल में ये सुविधा काम कर रही है। पश्चिमी यूपी में गाजियाबाद व रामपुर के तीन तीन, बरेली, इटावा आगरा, फ़रूखाद, हाथरस, मुजफ्फर नगर, ललितपुर मुरादाबाद के दो दो और कन्नौज के एक अस्पताल में ये सुविधा शुरू हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया की सरकारी अस्पताल में लैब जांच की रिपोर्ट एसएमएस के जरिये उपलब्ध कराने से मरीजों को राहत मिलेगी।