कुम्भ मेले में श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रहा ओडीओपी का उत्पाद

कुम्भ मेले में स्नान के अलावा गृह-गृहस्थी और खाने-पीने का भी सामान खरीद सकते हैं। यहां पर श्रद्धालुओं के लिए बहुत कुछ है। जिससे खरीदकर आप ले जा सकते हैं। मेले में श्रद्धालुओं की खातिर बहुत कुछ है। यहां पर एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत लगी प्रदर्शनी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। उत्पादकों का उत्पाद खूब पसंद किए जा रहे हैं। इस प्रदर्शनी में अपने हुनर को दिखाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों के हुनरमंद आएं हुए है।

खूब बिक रहा प्रतापगढ़ के आंवले का मुरब्बा
कुम्भ मेले में श्रद्धालुओ को लड्डू, बर्फी, कैंडी चटपट, जूस, चूर्ण अचार, अमरूद की टॉफी, अयोध्या के स्ट्राबेरी, चाकलेटी फ्लेवर और सोंठ युक्त गुड़ खूब पसंद आ रहा है। कुम्भ मेले में आंवले की सामग्रियां बेचने वाले अनिल जायसवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं को हमारे उत्पाद खूब पसंद आ रहे हैं। एक दिन में हमारे उत्पादों की करीब पांच से छह हजार की बिक्री हो जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले शाही के दिन अब तक सबसे अधिक 10 हजार की बिक्री हुई थी। गुड़ के उत्पाद बेचने वाले अविनाश चंद्र दुबे ने बताया कि उनके पास 17-18 तरह के उत्पाद है। हमारे यहां से औसतन रोज करीब सात-आठ हजार रुपये की बिक्री हो जाती है। प्रयागराज की मूंज की बनी डोलची और भौंकी, कुशीनगर के केला फाइबर की बनी कैप, पूजा आसन, पायदान, बैग, फाइल कवर, पेन स्टैंड श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रहा है। एक दिन में 15 से 20 हजार रुपये है।

कुम्भ में महक रहा कन्नौज का इत्र
कुम्भ मेले में कन्नौज इत्र की महक श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रही है। श्रद्धालु यहां के इत्र को खूब खरीदकर ले जा रहे हैं। मेले में कन्नौज के इत्र के अलावा यहां की धूपबत्ती, अगरबत्ती की महक भी श्रद्धालुओं को खूब भा रही है। इसके अलावा चित्रकूट के लकड़ी के बने खिलौने भी बच्चों को खूब पसंद आ रहे हैं। कुम्भ के बाजार में यहां के बने डमरू, लट्टू, गुलेल, मोटर-गाड़ी, गन मॉडल के धनुष-बाण की अधिक बिक्री हो रही है। इसके अलावा बांदा का शजर पत्थर भी श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रहा है। इस पत्थर की तरह-तरह की बनी अंगूठी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी तरह प्रदर्शनी में अलीगढ़ के पीतल के ताले, कानपुर के चमड़े के सामान, सहारनपुर के लकड़ी के उत्पाद में सोफा, डायनिंग टेबल, बेड को खूब पसंद किया जा रहा है।

प्रदर्शनी में आ रहे हर दिन हजारों श्रद्धालु
कुम्भ मेले में लगी प्रदर्शनी को देखने के लिए हर दिन औसतन चार हजार लोग आ रहे हैं। प्रयागराज मंडल के संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधांशु तिवारी ने बताया कि प्रदर्शनी में कई जिलों के प्रसिद्ध उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें मऊ की साड़ी, कौशांबी के केले के रेसे की बनी सामग्रियों की भी खूब मांग है। उन्होंने बताया कि भदोही की कालीन, बनारस की साड़ियों को भी श्रद्धालु खूब पसंद कर रहे हैं।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
