थाने मत जाइए, अब ऑनलाइन ही FIR दर्ज करवाइए

क्या आप पुलिस थाने जाना पसंद करेंगे? यकीनन नहीं। लेकिन क्या अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए भी नहीं? एफआईआर लिखवाने के लिए भी नहीं? शायद हम आपसे ऐसा सवाल पूछ रहे हैं, जिसका जवाब आप 'हां' या 'नहीं' में नहीं दे सकते। हमारा सिस्टम ही ऐसा बन चुका है। लेकिन अब सिस्टम में कुछ सुधार हो रहे हैं। ऑनलाइन एफआईआर भी ऐसे ही सुधारों में से एक है।
अगर आप अपने खिलाफ या किसी के खिलाफ हुए अपराध की एफआईआर दर्ज करवाना चाहते हैं और थाने नहीं जाना चाहते तो आप ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे रेलवे का टिकट बुक करते हैं या ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या कोई फॉर्म भरते है। यह इतना ही आसान है।
एफआईआर कोई भी ऐसा व्यक्ति लिखवा सकता है, जिसके खिलाफ अपराध हुआ है या जिसे किसी अपराध की जानकारी हो या फिर जिसके सामने कोई अपराध हुआ हो। थाने जाकर एफआईआर दर्ज करवाना एक उबाऊ और तकलीफदेह काम हो सकता है। आमतौर लोग इससे घबराते भी हैं, लेकिन सरकार की इस नई सुविधा से लोगों की परेशानी खासी कम हो सकती है।
कई राज्य सरकारों ने इसके लिए वेबसाइट बना रखी हैं, जहां आप हत्या, बलात्कार, दहेज हत्या और अपहरण जैसे संज्ञेय अपराधों के लिए सीधे एफआईआर दर्ज कर सकते हैं। छेड़छाड़, धोखेबाजी और मारपीट जैसे अपराधों के लिए आप इन वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिसे मैजिस्ट्रेट की इजाजत के बाद पुलिस एफआईआर में बदल सकती है। तो जान लीजिए कि किन राज्यों में आप ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कर सकते हैं...
तमिलनाडु
तमिलनाडु सरकार ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने, उनका स्टेटस देखने और गुमशुदा की तलाश करने जैसे विकल्प वेबसाइट पर दे रखे हैं। यह रही वेबसाइट: http://www.tnpolice.gov.in/CCTNSNICSDC/ComplaintStatusPage?0
झारखंड
झारखंड सरकार भी आपको ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की सुविधा देती है। शर्त बस इतनी है कि आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आधार नंबर देकर ही आप एफआईआर लिखवा सकते हैं। यह रही वेबसाइट: http://jofs.jhpolice.gov.in/
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में अभी सिर्फ मुंबई में ही ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा है। हालांकि, सरकार इसे राज्य के अन्य शहरों तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है, लेकिन उसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। वेबसाइट यहां है: https://mumbaipolice.maharashtra.gov.in/
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आपको ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा है। दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर बहुत सारे विकल्प हैं, जिनसे आप ढेरों सेवाएं ले सकते हैं। और तो और गूगल के प्ले स्टोर पर दिल्ली पुलिस की ऐप भी है। वेबसाइट यहां है: http://www.delhipolice.nic.in/register.html
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में भी आपको थाने जाने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ जिले और पुलिस थाने की जानकारी मुहैया करानी होगी, जिसके बाद आप शिकायत और आरोपी की जानकारी दर्ज करा सकते हैं। वेबसाइट यहां देख सकते हैं: http://mppolice.gov.in/Complaints/NewComplaints.aspx
हरियाणा
हरियाणा में अगर आप ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाते हैं तो आपके पास आरोपी की जानकारी देने का भी विकल्प होता है। और भी कई जानकारियां हैं, जिन्हें आप यहां देख सकते हैं: http://haryanapoliceonline.gov.in/login.aspx
इन सबके अलावा ओडिशा, बेंगलुरु, पटना और कोलकाता में भी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की जा सकती है। हर जगह कई अलग-अलग सुविधाएं और नियम हैं जो आप वेबसाइट पर ही देख सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
