अब बैलून में बैठकर करिये राम नगरी के दर्शन

प्रभु श्रीराम नगरी की नगरी अयोध्या को एक और बड़ी सौगात सरकार की तरफ से मिलने जा रही है। रामलला के दर्शन के अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक अब बैलून में बैठकर 250 फीट की ऊंचाई से रमनगरी को देख सकेंगे। सरकार की मंशा रमनगरी आने वाले पर्यटकों को मनोरंजन की बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। वाटर मेट्रो बोट के बाद रामनगरी में हाट एयर बैलून की सुरुवात हुई है। नयाघाट स्थित हेलीपैड पर बुधवार को विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, मंडलायुक्त गौरव दयाल व विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडे ने इसका शुभारंभ किया।

वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा अयोध्या में देश दुनिया से पर्यटक आ रहे हैं, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। अयोध्या आने वाले पर्यटकों को भगवान के दर्शन के साथ-साथ कुछ इस तरह के इवेंट भी मिले जिससे बच्चों को आनंद प्राप्त हो सके इसलिए आज ये हॉट एयर बैलून सेवा का उद्घाटन किया गया है। विधायक ने बताया कि हॉट एयर बैलून से पहले क्रूज काव्य का उद्घाटन किया गया है। इसके साथ ही ऐसी ही कई और योजनाएं शुरू की गई हैं जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

वहीं गौरव दयाल ने कहा कि अयोध्या में विकास प्राधिकरण और पुष्पक एडवेंचर की ओर से हॉट एयर बैलून का उद्घाटन किया गया है। किसी भी शहर को आसमान से देखना हो तो ये एक अच्छा तरीका है, रोमांस भरा अनुभव लोगों को मिलेगा। इसके साथ ही आयुक्त ने कहा कि, ये सेवा हवा के प्रभाव पर डिपेंड होगा और इसीलिए से तय होगा कि यह कितनी बार एक दिन में उड़ान भर सकता है।

अश्वनी पांडे ने बताया कि इस बैलून से दस मिनट की राइड होगी। इसके माध्यम से भूमि से 250 फीट की ऊंचाई से पर्यटकों को राम मंदिर, कनक भवन व सरयू का अद्भुत दृश्य देख सकेंगे। इसके लिए 999 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने पड़ेंगे। इस बैलून में एकसाथ चार लोग ही बैठ सकेंगे। जिसमें एक पलट भी होगा। यह सुरक्षित ढंग से निर्धारित स्थान से हवा में ऊपर जाएगा और निर्धारित समय पर नीचे उतरेगा।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.