अब गाँव के झगड़े गाँव में सुलझाने के लिए शुरू किया जाएगा एस-10 प्रोग्राम

गाँव के झगड़े गाँव में ही सुलझाने के लिए यूपी पुलिस ने एस-10 प्रोग्राम की शुरूआत की जा रही है। इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए डीजीपी ओपी सिंह ने कम्युनिटी पुलिसिंग को और सक्रिय करने के लिए संभ्रांत पुलिस मित्र (एस-10) प्रोग्राम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने फील्ड अफसरों को पत्र लिख कर कम्युनिटी पुलिसिंग प्रोग्राम से जुड़ी अडवाइजरी और योजना समूह की बैठक में आए सुझावों पर काम शुरू करने को कहा है।
एस-10 प्रोग्राम के तहत मोहल्ला स्तर पर दस-दस लोगों को इससे जोड़कर जिला स्तर पर उनके नाम-पते और मोबाइल नंबर का डेटा तैयार किया जाएगा। ये लोग मोहल्लों के झगड़े और विवाद सुलझाने में पुलिस की मदद करेंगे।
डीजीपी ने कहा है कि इस योजना के तहत गांवों के प्रधान और पूर्व प्रधानों को भी इसका सदस्य बनाया जाए। गांवों में एस-10 प्रोग्राम का लक्ष्य 'गांव का झगड़ा गांव में सुलझाएं, कोर्ट-कचहरी हम क्यों जाएं' होना चाहिए।
डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि थाना प्रभारी हर महीने एक गांव या मोहल्ले में एस-10 की मीटिंग जरूर करें। ग्रुप के सदस्यों का वॉट्स ऐप ग्रुप बना कर बीट प्रभारी लगातार सदस्यों के संपर्क में रहें। सीओ भी मोहल्ला स्तर पर महीने में एक एस-10 ग्रुप के साथ करें और अच्छा काम करने पर ग्रुप को प्रशंसा पत्र दिए जाएं। गांवों में ग्राम चौकीदारों को भी इससे जोड़ा जाए। सभी सदस्यों को क्षेत्राधिकारी से लेकर बीट सिपाही तक का मोबाइल नंबर जरूर दिया जाए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
