
सीतापुर से लखनऊ के बीच में सफर करने वाले यात्रियों का सफर सस्ता और आसान हो सकेगा। जी हां, सीतापुर से लखनऊ का सफर यात्री महज 25 रुपये में कर सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन का किराया 25 रुपये रखा जबकि एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 45 रुपये रखा है। रेलवे से रेलवे ने पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का टाइम टेबल तय कर दिया है। ट्रेनों का संचालन शुरू होने से करीब 20 हजार दैनिक यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। वह लोग सस्ते किराए में लखनऊ से सीतापुर और सीतापुर से लखनऊ का सफर कर सकेंगे।
ट्रेनों का यह होगा टाइम टेबल
लखनऊ-सीतापुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन इस प्रकार होगा। पहली ट्रेन 15009/15010 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस सुबह 6:15 बजे गोमतीनगर, 6:27 बजे बादशाहनगर होकर 7:55 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। यहां से ट्रेन 08.09 बजे ऐशबाग, 8:20 बजे लखनऊ सिटी व 9:20 बजे सिधौली होकर 10:15 बजे सीतापुर पहुंचेगी। वापसी में 15010 सीतापुर-गोरखपुर एक्सप्रेस सीतापुर से शाम 7:30 बजे चलकर रात 8:14 बजे सिधौली, 9:30 बजे लखनऊ सिटी, 9:42 बजे ऐशबाग होते हुए रात 10:25 बजे लखनऊ जंक्शन व रात 11 बजे बादशाहनगर होते हुए गोरखपुर जाएगी। जिस ट्रेन का उद्घाटन होगा वह ट्रेन संख्या 05063 है। यह ट्रेन दोपहर एक बजे चलकर मोहिबुल्लापुर दोपहर 3:02 बजे होते हुए शाम चार बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।
55062 पैसेंजर ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 10 बजे चलकर ऐशबाग 10:13, लखनऊ सिटी 10:22 बजे, डालीगंज 10:32 बजे, मोहिबुल्लापुर 10:43, बख्शी का तालाब 11:54 और इटौंजा हाल्ट 11:05 बजे होते हुए सीतापुर दोपहर 12:50 बजे पहुंचेगी।
55066 पैसेंजर ट्रेन लखनऊ जंक्शन से शाम 6:40 बजे चलकर ऐशबाग 6:55, लखनऊ सिटी 7:04, डालीगंज 7:13,मोहिबुल्लापुर 7:24, बख्शी का तालाब 7:35, इटौंजा हाल्ट 7:47 बजे होते हुए सीतापुर रात 9:30 बजे पहुंचेगी।
55064 पैसेंजर ट्रेन दोपहर 12:25 बजे डालीगंज चलकर मोहिबुल्लापुर 12:36, बख्शी का तालाब 12:48, इटौंजा 1:01 होते हुए सीतापुर 2:50 बजे पहुंचेगी।
सीतापुर से आने वाली ट्रेनें
55061 पैसेंजर ट्रेन सुबह 6:30 बजे चलकर इटौजा हाल्ट 7:51, बख्शी का तालाब 8:04, मोहिबुल्लापुर 8:15, डालीगंज 8:25 , लखनऊ सिटी 8:42,ऐशबाग 9:05 बजे होते हुए 9:20 बजे लखनऊ जंक्शन आएगी।
55063 पैसेंजर ट्रेन सीतापुर से दोपहर 1:30 चलकर इटौंजा हाल्ट 2:57, बख्शी का तालाब 3:15, मोहिबुल्लापुर 3:32 बजे होते हुए डालीगंज शाम चार बजे आएगी।
55065 पैसेंजर ट्रेन सीतापुर से दोपहर 3:20 बजे चलकर इटौंजा हाल्ट 4:41, बख्शी का तालाब 4:54, मोहिबुल्लापुर 5:05, डालीगंज 6:13, लखनऊ सिटी 5:22,ऐशबाग से 5:33 बजे छूटकर लखनऊ जंक्शन 5:55 बजे आएगी।