एलईडी से सड़कें हो रहीं रोशन, बिजली की भी हो रही भारी बचत

बिजली बचाने के लिए एलईडी को बढ़ावा देने की मोदी सरकार की पहल रंग ला रही है। इस मुहिम के अंतर्गत देशभर में 21 लाख पारंपरिक स्ट्रीट लाइट की जगह एलईडी लाइटें लगवाई गईं।
स्ट्रीट लाइटिंग नैशनल प्रोग्राम (एसएलएनपी) के तहत ये स्ट्रीट लाइट बदली गई हैं। एलईडी से अब सड़कें ज्यादा रोशन होंगी, जिससे आम नागरिकों और वाहनों की सुरक्षा और सुनिश्चित होगी।
हर साल होगी 29.5 करोड़ किलोवाट बिजली की बचत
पब्लिक एनर्जी सर्विसेज कंपनी एनर्जी एफिशंसी सर्विसेज लिमिटेड ने बिजली मंत्रालय के अंतर्गत एसएलएनपी प्रोग्राम का क्रियान्वयन किया।
एलईडी लगाने के कारण हर साल 29.5 करोड़ किलोवाट बिजली की बचत होगी। यह परियोजना 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की गई है। बल्ब बदले जाने के बाद सड़क पर रोशनी बढ़ गई है।
काशी में लगी 1000 एलईडी लाइटें
उत्तर प्रदेश के काशी क्षेत्र में सड़कों पर 1000 एलईडी लाइटें लगाई गईं हैं जबकि 4000 लगवाई जानी हैं। एलईडी लगाने से स्ट्रीट लाइट पर लगी लाइट पर 55 रुपये प्रति वॉट कम खर्च आ रहा है।
एसएलएनपी कार्यक्रम के तहत सरकार ने 1.34 करोड़ स्ट्रीट लाइट्स बदलने का लक्ष्य बनाया है। इनकी जगह एलईडी लाइट्स लगवाई जाएंगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
