अब लाइव वीडियो से देख सकेंगे कैसे बन रहा है ट्रेन में खाना

भारतीय रेल मंत्रालय यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है। टिकट बुकिंग का मुद्दा हो, ट्रेनों की लेटलतीफी का मुद्दा हो या फिर ट्रेनों और स्टेशनों पर मिलने वाले खाद्य सामानों के दामों का मुद्दा हो रेलवे मंत्रालय ने हाल में इन सभी पर काम किया है।
इसी कड़ी में अब रेलवे मंत्रालय यात्रियों की तरफ से आने वाली सबसे ज्यादा शिकायतों पर काम करने जा रहा है। अब रेलवे आईआरसीटीसी किचन में खाना बनाने की प्रक्रिया को लाइव दिखाएगा। रेलवे में मिलने वाले खाने को लेकर अक्सर यात्रियों को शिकायत रहती है कि इसे बनाने में सफाई नहीं रहती। कई बार खाने में पत्थर तो कभी कीड़े मिलने की शिकायत आई है। भारतीय रेलवे खाने की लगातार शिकायतें आने के बाद इसमें सुधार के लिए कुछ खास कदम उठाने जा रहा है। रेलवे ने तय किया है कि अब इसके बेस किचन में खाना बनने और उससे जुड़ी प्रक्रियाओं की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की जाएगी, ताकि लोग देख सकें कि उनका खाना साफ-सफाई के साथ तैयार हो रहा है या नहीं।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ये जानकारी दी। रेल मंत्री ने कहा, यात्री अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर रेलवे के किचन का लाइव विडियो देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा ऐप बनाने पर काम कर रहे हैं जहां से यात्री ट्रेन के किचन में क्या बन रहा है और कैसे बन रहा है इस पर लाइव नजर रख सकेंगे।' रेल मंत्रालय द्वारा रेल यात्रा को अधिक सुरक्षित और साथ ही यात्रियों के लिए सफर को आरामदेह बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
