लखनऊ से इलाहाबाद के लिए अब सीधे मिलेगी फ्लाइट
Posted By:
Last updated on : September 07, 2018

अब राजधानी से इलाहाबाद महज एक घंटे में पहुंचा जा सकेगा। जेट एयरवेज गुरुवार से राजधानी से सीधी फ्लाइट शुरू करेगा जो महज 1.05 घंटे में इलाहाबाद पहुंचाएगी। उड़ान में 36 सीटों पर न्यूनतम दर टिकट दिए जाएंगे। यह किराया 1177 रुपए/व्यक्ति होगा। जेट एयरवेज लखनऊ से नागपुर के लिए भी जल्द ही सीधी उड़ान शुरू करेगा।
जेट एयरवेज के डिप्टी सीईओ व सीएफओ अमित अग्रवाल ने बताया कि सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत उन्हें सात रूट पर संचालन की अनुमति मिली है। जिसमें लखनऊ-इलाहाबाद, पटना-इलाहाबाद, इलाहाबाद-नागपुर, इलाहाबाद-इंदौर और दिल्ली-नासिक रूट शामिल है। इन एयर रूट्स पर 14 से 16 जून तक परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद लखनऊ- बरेली और बरेली- दिल्ली को जोड़ने वाली उड़ानें भी शुरू की जाएंगी।
ये है समय
- लखनऊ से 9डब्ल्यू-3555 सुबह 6:50 बजे उड़ान भरकर 7:55 बजे इलाहाबाद पहुंचेगा
- इलाहाबाद से यह विमान (9डब्ल्यू- 3558) सुबह 8:20 बजे रवाना होकर सुबह 9:35 बजे पटना पहुंचेगा
- पटना से यह विमान (9डब्ल्यू-3557) सुबह 10:10 बजे उड़ान भर कर 11:45 बजे इलाहाबाद पहुंचेगा
- इलाहाबाद से 9डब्ल्यू-3556 दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर 1:50 बजे अमौसी पहुंचेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
