नोएडा में खरीदना चाहते हैं फ्लैट तो पढ़िए यह खबर - इंडियावेव की खास खबर

अगर आप उत्तर प्रदेश के नोएडा में फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। एक अगस्त से नोएडा में फ्लैट का नया सर्किल रेट लागू किया जाएगा। प्रशासन ने सुविधाओं के नाम पर लगने वाला तीन फीसदी सर्किल रेट हटा लिया है।
जिला प्रशासन की ओर से दी गई इस राहत से जिले में इस वर्ष सर्किल रेट नहीं बढ़ेगा। इसमें पॉवर बैकअप और लिफ्ट के नाम पर तीन फीसदी चार्ज लगता था जो एक अगस्त से हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही फ्लैट खरीदने वाले व्यक्तियों को अतिरिक्त स्टांप ड्यूटी नहीं देनी होगी। अतिरिक्त चार्ज को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया है। सर्किल रेट को भी 75 फीसदी से घटाकर 65 फीसदी कर दिया गया है। यह रेट ग्राउंड और अपर ग्राउंड फ्लोर पर लागू होगा।
प्रशासन का यह नियम होटलों पर भी लागू रहेगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से अलॉट संपत्तियों का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया है। दादरी और जेवर में भी पुरानी दरें लागू रहेंगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
