राजधानी के गांवों में कोविड प्रबंधन का जायजा लेनी पहुंचीं नोडल अधिकारी

राजधानी लखनऊ में शहरों के साथ ही साथ गांवों के हालात कैसे इसका जायजा लेने के लिए आज जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ रोशन जैकब ने कई गांवों का दौरा किया। आज गांवों में कोविड प्रबंधन का जायजा लेते हुए उन्होंने ग्रामीणों को कोविड-19 का स्पोर्ट करने के लिए कहा। माल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आरआरटी टीमों, सर्विलांस टीम और निगरानी समितियों की समीक्षा की। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि निगरानी समिति में आशा और आंगनबाडी कार्यकत्रियों की संख्या को बढ़ाया जाए। उन्होंने इस काम को युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आरआरटी टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ ट्रेसिंग, टेस्टिंग व दवा वितरण का कार्य करें। सभी घरों को कवर करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सुपरवाइजर के तौर पर एएनएम की उपस्थिति को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाए।
यूपी में सर्विलांस के जरिए 16 करोड़ लोगों तक पहुंचा स्वास्थ्य विभाग
सीएचसी पर समीक्षा बैठक करने के बाद नोडल अधिकारी मसीढ़ा हमीर गांव पहुंचीं। यहां पर पहुंचकर उन्होंने कोविड-19 संबंधी कार्यों का सत्यापन किया गया। मौके पर कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति से नोडल अधिकारी द्वारा स्वयं बातचीत की गयी, जिसपर पॉजिटिव व्यक्ति ने बताया गया कि उसे समय से कोविड-19 की रिपोर्ट तथा मेडिकल किट प्राप्त हुई है और प्रतिदिन कोविड कमान्ड सेन्टर से उन्हें फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है। उसी गांव में नोडल अधिकारी ने आरआरटी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी देखा गया। आरआरटी टीम द्वारा निरीक्षण के समय पर 30 लोगों की टेस्टिंग का कार्य किया जा चुका था।
कोरोना से उभर रहा उत्तर प्रदेश, एग्रेसिव टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट के तहत जारी काम

नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम में ही कार्य कर रही निगरानी समिति के सदस्यों तथा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से भी वार्ता की गयी जिस दौरान निगरानी समिति द्वारा अवगत कराया गया कि गांव में घर-घर जाकर उनके द्वारा लक्षण युक्त व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। गांव में कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या के मद्देनजर नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि सम्पूर्ण गांव में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जाये।
यूपी में बढ़ाई गई कोरोना टेस्टिंग, अब प्रतिदिन तीन लाख होंगे टेस्ट
इसके बाद में नोडल अधिकारी नवीपनाह गांव पहुंचीं। यहां निगरानी समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। गांव में निवास कर रहे तीन चार परिवारों के घरों में जाकर उनसे निगरानी समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान निगरानी समिति के कार्य संतोषजनक पाया गया। नोडल अधिकारी ने ग्रामवासियों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, साबुन से बार-बार हाथ धोने आदि कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए कहा।
राजस्थान के इस शहर में खुलेगा पहला श्वास बैंक, नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
