डिजिटल पेमेंट करने वालों को सरकार ने दिया 1 करोड़ तक जीतने का मौका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के ऐलान के बाद पूरे देश में कैशलेस सिस्टम को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का मानना है कि यह व्यवस्था भारत में नहीं चलेगी जबकि ज्यादातर लोग ये मानते हैं समय तो लगेगा पर इसको जब एक बार लोग अपना लेंगे तो देश को इसका फायदा जरूर मिलेगा।
कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए आज इनाम देने का ऐजान किया है। यह इनाम डिजिटल पेमेंट करने वालों को मिलेगा। इसके लिए सरकार ने ‘लकी ग्राहक योजना’ का ऐलान किया है, जिसके तहत लोगों को डिजिटल पेमेंट पर कैश इनाम दिए जाएंगे। इस योजना में सरकार की तरफ से बताए गए 4 तरीकों से डिजिटल पेमेंट करने वालों को बड़ा इनाम मिलेगा। ये 4 माध्यम हैं रुपे कार्ड, UPI, USSD और आधार कार्ड।
नीति आयोग ने दी जानकारी
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने इस योजना का ऐलान करते हुए बताया कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) अगले 100 दिनों तक रोजाना 15,000 ग्राहकों को 1000 रुपये प्रति ग्राहक बतौर इनाम देगा। इसकी शुरुआत क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर से होगी।
क्या है योजना?
1- इस योजना के तहत रोजाना 15,000 लोगों को 1000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। 25 दिसंबर को पहला लकी ड्रॉ होगा।
2- 14 अप्रैल 2017 को 3 मेगा ड्रॉ होंगे जिसमें 3 अलग-अलग विजेताओं को 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख रुपये के इनाम मिलेंगे।
3- व्यापारियों के लिए डिजी धन व्यापारी योजना का ऐलान हुआ है जिससे वो डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे सकें।
4- ई-वॉलेट या डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट इस स्कीम में शामिल नहीं हैं।
5- ऑनलाइन पेमेंट करनेवाले 15 हजार विजेताओं को 1-1 हजार रु का इनाम मिलेगा।
6- अगले 100 दिन तक मिलेगा इनाम, क्रिसमस से शुरुआत होगी।
7- व्यापारियों को भी हर हफ्ते 7 हजार इनाम मिलेंगे।
8- अगले साल 14 अप्रैल को अंबेडकर जंयती के दिन मेगा अवॉर्ड का ऐलान होगा।
9- मेगा अवॉर्ड में पहला इनाम 1 करोड़, दूसरा इनाम 50 लाख रु और तीसरा इनाम 25 लाख रुपये होगा।
10- ये इनाम केवल 4 माध्यमों से डिजिटल पेमेंट करनेवालों को दिया जाएगा, ये 4 माध्यम हैं रुपे कार्ड, UPI, USSD और आधार कार्ड।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
