भारतीय रेल: थर्ड एसी में लगेगा CCTV और मिलेगी कॉफी मशीन

आप अगर ट्रेन की थर्ड एसी में यात्रा करते हैं तो आने वाले दिनों में आपको बेहतरीन तोहफा मिलने वाला है। भारतीय रेल नवंबर के अंत तक थर्ड एसी के कोच में कई बदलाव कर यात्रियों को देने वाली है। इस बोगी में जीपीएस, कॉफी मशीन और CCTV जैसी सुविधाएं होंगी।
नए थर्ड एसी कोच में और क्या होगा
रेलवे अपनी ट्रेनों में बड़े बदलाव करने जा रहा है। एसी थ्री टायर के डिब्बों में अब सीसीटीवी कैमरे, चार और कॉफी मशीन, और जीपीएस सिस्टर लगे होगा। रेल मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार नए डिब्बों में ये सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी। हर डिब्बे में जीपीएस लगा होगा। इसके अलावा फायर और स्मोक डिटेक्टर, ऑटोमेटिक रूम फैश्नर।
एयरलाइंस की तर्ज पर लाइट बार, बर्थ इंडिकेटर लगेंगे। डिब्बों के टॉयलेट को साफ सुथरा और आकर्षक बनाने के लिए टॉयलेट की दीवारों पर कार्टून बनाए जाएंगे। सभी बर्थ पर पर्दों की व्यवस्था का जाएगी। अभी ये सुविधा सिर्फ फर्स्ट एसी मे दी जाती है। नए कोच शुरुआत में सिर्फ हमसफर सर्विस के एसी थ्री टायर सर्विस में लगाए जाएगें। ये नए कोच रायबरेली की कोच फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे हैं। अभी इन डिब्बों को चार ट्रेनों से जोड़ने की योजना है। दोनों नीचे की बर्थ के पीछे बैकरेस्ट को हटा दिया गया है। इसके हटने के खाली हुई जगह से हैंड रेस्ट लगाया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
