सीएम योगी से मुलाकात के बाद एनसीआर में घर खरीदने वालों ने ली राहत की सांस

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न प्रॉजेक्ट्स में घर खरीदने वालों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। खरीदारी के वक्त बिल्डर की ओर से किए गए सभी दावों को उसे हरहाल में पूरा ही करना होगा।
गुरुवार को सीएम योगी से मिलने पहुंचे एनसीआर में घर खरीदने वालों के एक प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं पर गौर करते हुए उन्होंने इन्हें जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।
'रेरा' में नहीं होगा कोई बदलाव
मुलाकात के दौरान सीएम ने उनसे तीन वादे किए, पहला, प्रदेश में रियल एस्टेट (रेग्युलेशन ऐंड डिवेलपमेंट) ऐक्ट यानी रेरा को ज्यों का त्यों लागू किया जाएगा। दूसरा, नोएडा अथॉरिटी में विशेष शिकायत शाखा बनेगी और तीसरा, बिल्डरों और खरीदारों के बीच लगातार बनी समस्या का अगले तीन महीनों में गंभीरता से जांच होगी।
जब खिले फ्लैट खरीदारों के चेहरे
फ्लैट खरीदारों का कहना है कि सीएम योगी के आश्वासन से उन्हें बहुत राहत मिली है और अब वो एनसीआर में आ रही समस्याओं, खासकर नोएडा में पिछले कई सालों से डिलिवरी टलने से हुई परेशानी का जल्द समाधान होने को लेकर आशावान हैं। मुख्यमंत्री से मिलनेवाले निवेशकों में जेपी के विश टाउन प्रॉजेक्ट में पैसे लगानेवालों का एक समूह भी शामिल था।
इस प्रॉजेक्ट में करीब 27,000 फ्लैट्स तय शेड्यूल के मुताबिक तैयार नहीं हो रहे हैं। जब निवेशकों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई तो जेपी ने हाल ही में प्रॉजेक्ट के कंप्लीशन प्लान की जानकारी दी। विश टाउन में फ्लैट खरीदनेवाले प्रमोद कुमार ने कहा, 'हमें आश्वासन मिला है कि जेपी विश टाउन से जुड़े मुद्दों को सुलझाया जाएगा। हम राहत महसूस कर रहे हैं।'
मुलाकात के बाद घर खरीदारों ने कहा कि मुख्यमंत्री का नजरिया उनके पक्ष में हैं। उन्होंने सीएम योगी के आश्वासन का स्वागत किया कि उत्तर प्रदेश सरकार मामले में दखल देकर अपार्टमेंट्स का निर्माण सुनिश्चित करेगी। मीटिंग आयोजित करने में मदद करनेवाले नोएडा विधायक पंकज सिंह भी बातचीत के वक्त मौजूद रहे।
शिकायतें टालने वाले अफसरों पर गिरेगी गाज
लखनऊ में सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि घर खरीदारों की शिकायतें निपटाने में दिलचस्पी नहीं लेनेवाले नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विधायक पंकज सिंह ने कहा, 'विधानसभा चुनाव से पहले कई पक्षों ने हमें अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। होम बायर्स की एक प्रमुख मांग रेरा को लागू करना है। सीएम ने उनसे कहा कि वो इसके समाधान का रास्ता निकालेंगे।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
