सौ साल पूरे कर रहा है नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान

उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित चिड़ियाघर अपने 100 साल पूरे करने जा रहा है। लखनऊ नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है। प्राणि उद्यान लखनऊ के निदेशक आरके सिंह ने बताया कि 29 नवम्बर, 2020 को प्राणि उद्यान लखनऊ ने अपने 99 वर्ष पूरे कर 100वें वर्ष में प्रवेश किया है। प्राणि उद्यान द्वारा अपने शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिये तमाम नागरिकों एवं दर्शकों से सुझाव आमंत्रित किये जा रहे है कि शताब्दी वर्ष में क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित किये जाए।

निदेशक ने बताया कि शताब्दी स्तम्भ एवं डाक टिकट की डिजाइन, आकार-प्रकार आदि पर भी तथा अन्य कार्यक्रमों के रूप-रेखा एवं विषय वस्तु के सम्बन्ध में दर्शक अपने सुझाव प्राणि उद्यान की ई-मेल आईडी और प्राणि उद्यान कार्यालय पता-नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, नरही, हजरतगंज, लखनऊ-226001 पर भेज सकते हैं। इसके अतिरिक्त फोन नम्बर- 8005493627, 9838624383 पर सम्पर्क कर उक्त हेतु जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

निदेशक ने बताया कि प्राप्त सुझावों पर इस उद्देश्य के लिए बनायी गयी समिति द्वारा विचार कर क्रियान्वित किया जायेगा तथा उपयुक्त पाये गये सुझावों को एवं सुझाव देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ की स्थापना 29 नवम्बर, 1921 को प्रिन्स ऑफ वेल्स के लखनऊ आगमन के उपलक्ष्य में तत्कालीन राज्यपाल हरकोर्ट बटलर द्वारा की गयी थी।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.