अभी मानसून ज़ोरों पर है सावधान रहिएगा

monsoon

उत्तर प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है, जिस वजह से लोगों को अब गर्मी से पूरी तरह से राहत मिल चुकी है। बारिश की वजह से पूरे प्रदेश का अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस पर चल रहा है। बुलंदशहर और मुरादाबाद जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास भी कर दिया है, लेकिन आज और कल यानि सोमवार और मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में कोई भी चेतावनी नहीं है।

इन दो दिनों में उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी, लेकिन 10 जुलाई से एक बार फिर पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है। फिलहाल 8 और 9 जुलाई को उत्तर प्रदेश में मॉनसून की गति थोड़ी धीमी रहेगी. तापमान भी स्थिर रहेगा.  जबकि 10 जुलाई से एक बार फिर पूरे उत्तर प्रदेश में मॉनसून स्पीड पकड़ेगा और फिर से झमाझम बारिश होगी। 8 और 9 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही के साथ रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी।

आज इन जिलों में होगी बारिश

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक आज बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ और सहारनपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी और बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.