छात्रों को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने के लिए मोदी सरकार ने खोजा अनोखा तरीका

गर्मियों की छुट्टी में गांव जाने की इच्छा ज़्यादातर बच्चों की होती है, लेकिन जिनका गांव नहीं होता है उनके लिए इस इच्छा को पूरा करना मुश्किल होता है। ऐसे लोगों को इस बार गांव में रहने का अच्छा मौका मोदी सरकार देने जा रही है। सिर्फ गांव में रहने का मौका ही नहीं बल्कि एक सार्टिफिकेट भी देगी जिससे भविष्य में कई फायदे भी होंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग उन उच्च शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के अंतर्गत 2 क्रेडिट प्वाइंट्स भी दिए जाएंगे।
दरअसल इस बार समर वैकेशंस में सरकार कॉलेज के स्टूडेंड्स के लिए व्यापक स्तर इंटर्नशिप का मौका देने जा रही है। इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स को स्वच्छता अभियान सहित अन्य योजनाओं से जोड़ना है। स्वच्छ भारत अभियान के आयोजक और समन्वयक मंत्रालय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिलकर ‘स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप (एसबीएसआई), 2018’ की पहल की है, जिसका उद्देश्य गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कॉलेज के युवाओं को गांवों में स्वच्छता से जुड़े कार्यों से जोड़ना है। छात्रों को स्वच्छ भारत अभियान गतिविधियों के तहत 15 दिनों के लिए गर्मियों में इंटर्नशिप लेना होगा। छात्रों को न केवल गांवों, झोपड़ियों में समग्र स्वच्छता में भाग लेना चाहिए बल्कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता व स्वच्छता प्रयासों को जारी रखने के लिए सिस्टम स्थापित करने में भी मदद मिलेगी। यह प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर, 2014 को किए गए आह्वान के अनुरूप है, जिसमें उन्होंने हर व्यक्ति से साल में 100 घंटे स्वच्छता के लिए देने की बात कही थी। इस इंटर्नशिप के बाद प्रत्येक छात्र को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा इसके अलावा कई अन्य फायदे मिलेंगे। इसमें कोई भी छात्र भाग ले सकता है।
पीएम के फेवरेट प्रोग्राम से जोड़ेगी सरकार
स्वच्छ भारत अभियान की जिम्मेदारी संभाल रहे पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिलकर ‘स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप (एसबीएसआई), 2018’ की पहल की है, जिसका उद्देश्य गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कॉलेज के युवाओं को गांवों में स्वच्छता से जुड़े कार्यों से जोड़ना है। यह अभियान प्रधानमंत्री के फेवरेट प्रोग्राम्स में से एक है। प्रधानमंत्री अपने इस कार्यक्रम को खास महत्व दे रहे हैं तथा अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए ये योजना ला रहे हैं। सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक इंटर्नशिप के दिशानिर्देशों को उच्च शिक्षा विभाग के साथ परामर्श से तैयार किया जा रहा है। सर्वश्रेष्ठ इंटर्नशिप को कॉलेज, महाविद्यालय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी जाएगी। एसबीएसआई को पूरा करने वाले हर इंटर्न को स्वच्छ भारत अभियान द्वारा एक इंटर्नशिप प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
सरकार का क्या है उद्देश्य
एसबीएसआई का उद्देश्य देश भर के लाखों शिक्षित युवाओं में स्वच्छता क्षेत्र के लिए कौशल विकसित करना, जन जागरूकता का प्रसार और स्वच्छ भारत अभियान के लिए जनांदोलन को मजबूती प्रदान करना है। इंटर्नशिप की शर्तों के अंतर्गत हर अभ्यर्थी को गांवों और उनके आसपास के इलाकों में श्रमदान, स्वच्छता बुनियादी ढांचा तैयार करने, सिस्टम तैयार करना है। इसके लिए हर स्टूडेंट को गांवों में 100 घंटों तक काम करने की जरूरत होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
