मोदी सरकार ने बढ़ाया धान का समर्थन मूल्य, किसानों को राहत

मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। ये फैसला कैबिनेट मीटिंग में लिया गया। कैबिनेट ने खरीफ की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया जिसके बाद धान की एमएसपी 200 रुपये बढ़ गई है। यह बढ़ोत्तरी बीते दस सालों में सबसे ज्यादा है।
इस फैसलके की जानकारी गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। उन्होंने कहा कि किसानों को अब खरीफ की फसल का डेढ़ गुना एमएसपी किया गया है। किसानों को फसल की सही कीमत मिलेगी। अब किसानों को धान की फसल पर एमएसपी 1550 रुपये बढ़ाकर 1750 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। बाजरे की लागत पहले 990 रुपये होती थी लेकिन इसे अब 1950 रुपये प्रति कुंतल कर दिया गया है।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने यह फैसला देश के किसानों का हित देखते हुए लिया है। किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने खरीफ की सभी 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। देश के तकरीबन 12 करोड़ किसानों को इससे सीधा फायदा पहुंचेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
