रेलवे का पायलट प्रोजेक्ट: डिजिटल होंगे रेलवे स्टेशन, रिजर्वेशन चार्ट की जगह लगेंगे प्लाज्मा स्क्रीन्स

रेलवे में जल्द एक बड़ा बदलाव होने वाला है। रेलवे पीढ़ियों से चली आ रही रिजर्वेशन चार्ट व्यवस्था को खत्म करने जा रहा है। ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट की जगह स्टेशन पर डिजिटल प्लाज्मा स्क्रीन लगाए जाएंगे। इन स्क्रीन पर यात्री से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद होगी।
रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि A1, A और B कैटेगरी के स्टेशन्स में 1 मार्च से इस व्यवस्था का ट्रायल किया जाएगा। रेलवे ने देशभर में 17 जोन्स को इस प्रोजेक्ट पर काम करने के निर्देश दे दिए हैं। ये ट्रायल 6 महीने तक चलेगा।
इन स्टेशन्स पर खत्म हो चुकी है रिजर्वेशन चार्ट की व्यवस्था
रेलवे पहले ही नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, मुंबई सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा और सियालदाह स्टेशन पर ये व्यवस्था लागू कर चुका है।
अधिकारियों के मुताबिक, इस कदम का मकसद रेलवे को पेपरलेस बनाना है। ये फैसला साउथ वेस्टर्न रेलवे बेंगलुरू डिवीजन की पहल बाद लिया गया है। इस पहल के तहत बेंगलुरू सिटी और यशवंतपुर स्टेशन में भी रिजर्व कोचों में चार्ट लगाना बंद किया जा चुका है।
पेपर चार्ट की जगह लेंगे डिजिटल चार्ट
रेलवे के ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, जिन स्टेशनों पर प्लाज्मा डिस्प्ले (टीवी स्क्रीन्स) पहले से मौजूद हैं, वहां रिजर्वेशन चार्ट्स की व्यवस्था खत्म की जा सकती है।
पिछले ट्रायल्स में बेंगलुरू डिवीजन इस व्यवस्था को खत्म कर के 60 लाख रूपए तक बचा चुका है।
किस आधार पर बंटे हैं रेलवे स्टेशन
रेलवे ने स्टेशन्स को पैसेंजर्स से होने वाली आमदनी के आधार पर बांटा है। आमतौर पर इसमें प्लेटफॉर्म टिकट से होने वाली कमाई को शामिल किया जाता है।
देशभर में स्टेशन्स को A1, A, B, C, D, E, F की कैटेगरी में रखा गया है। इसके अलावा रेलवे 17 अलग-अलग जोन्स में भी बंटा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
