वित्त मंत्रालय ने आगामी बजट के लिए मांगे सुझाव, आपने दिया क्या?

आगामी वित्तिय वर्ष 2017-18 के लिए वित्त मंत्रालय ने आम लोगों से सुझाव मांगे हैं। वित्त मंत्रालय ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अगले साल के बजट के लिए लोगों से पूछा है कि एक फरवरी को पेश होने वाले बजट में किन क्षेत्रों में खास ध्यान दिया जाना चाहिए।
वोटिंग एक सप्ताह के लिए खुली
मंत्रालय ने एक ट्वीट में सुझाव मांगा है कि अगले वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में इंफ्रास्क्चर, मैन्यूफैक्चरिंग, कृषि, आइटी और सेवा क्षेत्र में से किस सेक्टर पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए। वैसे तो इस पर वोटिंग एक सप्ताह तक खुली रहेगी। लेकिन शुरुआती रुझान में ट्विटर यूजर्स ने सबसे ज्यादा कृषि क्षेत्र पर फोकस करने की जरूरत बताई। इसके बाद इंफ्रास्क्ट्रक्चर, मैन्यूफैक्चरिंग, आइटी और सेवा क्षेत्र को लोगों ने अहमियत दी।
इससे पहले भी पिछले साल नवंबर में वित्त मंत्रालय ने Mygov.in पर बजट के लिए आम जनता से सुझाव मांगे थे ताकि बजट की तैयारी में जनता की भागीदारी बढ़ सके और पारदर्शिता बढ़ाई जा सके। सरकार ने परिपाटी के अनुसार फरवरी के अंतिम दिन के बजाय पहले दिन बजट पेश करने का फैसला किया है ताकि अगल वित्त वर्ष में एक अप्रैल से पहले धन योजनाओं के लिए आवंटित किया जा सके।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
