निर्धारित समय पर पूरा होगा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों का काम: सुरेश खन्ना

उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों का जाल यूपी सरकार की तरप से बिछाया जा रहा है। सरकार की तरफ से यूपी की जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ये बड़ा कदम उठाया गया है। सरकार की तरफ से बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेजों को समय से पूरा करने के लिए भी सरकार की तरफ से प्राथमिकता दी जा रही है। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रदेश में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा में हर हाल में पूरा कराया जाना सुनिश्चित कराया जाय। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय।
यूपी में किसानों को कृषि विभाग ने 225.93 लाख कुंतल बीजों का किया वितरण
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एकेडमिक ब्लॉक में प्रदेश में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश में निर्माणाधीन 08 मेडिकल कालेजों एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सिद्धार्थ नगर, देवरिया, मिर्जापुर एवं गाजीपुर में निर्माण कार्यो की समीक्षा की। एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सिद्धार्थ नगर की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर एवं गाजीपुर मेडिकल कॉलेज का स्वयं निरीक्षण करेंगे। उन्होनें कहा कि जो भी लक्ष्य दिए गए है उन्हें हर हाल में ससमय पूरा कराया जाए। अगर समय पर पूरा नहीं होता है तो फिर संबंधित कार्यदायी संस्थाओं की जिम्मेदारी तय करते हुए उन पर कार्रवाई भी की जाए।
उन्होंने कहा कि सीनियर एवं सुपरवाइजरी अथॉरिटी की जिम्मेदारी है कि वे एक्स्ट्रा विजिलेंट होकर कार्यों को समय से पूरा कराएं। नियमित मॉनिटरिंग की कमी के कारण ही कार्यों में लेट लतीफी होती है। प्रोजेक्ट मैनेजर सप्ताह में कम से कम 02 दिन एवं सीजीएम कम से कम 1 दिन संबंधित मेडिकल कालेजों में रात्रि व्यतीत कर निर्माण कार्यो की समीक्षा करेंगे, जिससे निर्माण कार्यो को और अधिक गति प्रदान की जा सके।
गोरखपुर, वाराणसी और आगरा में टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क का होगा विकास
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
