महाकुंभ में जाना है तो प्रयागराज में किस स्टेशन पर उतरना है यात्री आश्रय स्थल की व्यवस्था क्या है ऐसे जितने भी प्रश्न महाकुंभ जाने वाले श्र्द्धालुओं के होंगे इसके उत्तर यात्रा प्रारम्भ करने के अपने स्टेशन पर ही मिल जाएंगे। उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे तथा पूर्वोत्तर रेलवे समेत देश के सभी 16 ज़ोनल रेलवे अपने बड़े स्टेशनों पर महाकुंभ की जानकारी देंगे। बड़े स्टेशनों पर महाकुंभ हेल्प डेस्क का भी प्रस्ताव है।
एनसीआर में 405 रेलवे स्टेशन आते हैं। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी के अनुसार एनसीआर के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी यात्रियों को मिल सकेगी। उच्च स्तर की सुविधाएं देने के लिए हम तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं।
2013 के बाद एक बार फिर 12 साल के बाद 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा के दिन महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी। ये भारत का सबसे बड़ा धार्मिक समागम माना जाता है, जिसमें न सिर्फ देश के बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु आते हैं और यहां आध्यात्मिकता के साथ भारतीय संस्कृति का अद्भुत संगम देखा जा सकता है। इस बार भी करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में जुटने की संभावना है। अगर आप भी महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जाने वाले हैं तो जान लें कि आप संगम में डुबकी लगाने के साथ ही किन जगहों को विजिट कर सकते हैं।
2025 के महाकुंभ में प्रयागराज जा रहे हैं तो जान लें कि यह जगह न सिर्फ अध्यात्म की दृष्टि से खास है, बल्कि यहां पर कई ऐसी जगहें हैं जिन्हें एक्सप्लोर करना आपके लिए शानदार एक्सपीरियंस रहेगा। तो चलिए जान लेते हैं कि आप प्रयागराज में महाकुंभ मेले के अलावा किन-किन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
बड़े हनुमान जी मंदिर
गंगा-यमुना तट के पास ही बड़े हनुमान जी का मंदिर बना हुआ है, जिसकी ख्याति दूर-दूर तक है। यहां पर हनुमान जी लेटी हुई अवस्था में विराजमान हैं। संगम में स्नान के बाद यहां पर दर्शन जरूर करना चाहिए। इसके अलावा अगर आपको आध्यात्मिक जगहों को विजिट करना है तो मनकामेश्वर मंदिर, नागवासुकी मंदिर (दारागंज), हनुमत निकेतन मंदिर (सिविल लाइन), सजावन महादेव मंदिर में जा सकते हैं।
शिवालय पार्क
महाकुंभ 2025 में जाएं तो शिवालय पार्क को जरूर विजिट करें, जिसे संगम से कुछ दूर अरैल में इस खास मौके के लिए तैयार किया गया है। यह पार्क भारत के मानचित्र के आकार का बनाया गया है।
इलाहाबाद किला करें विजिट
प्रयागराज जा रहे हैं और कुछ ऐतिहासिक देखना चाहते हैं तो यहां पर आप इलाहाबाद किला विजिट कर सकते हैं, जहां पर तीन बड़ी गैलरी में अशोक स्तंभ, जोधाभाई महल और सरस्वती कूप देखने लायक जगहें हैं।
इलाहाबाद संग्रहालय करें विजिट
प्रयागराज जाएं तो इलाहाबाद संग्रहालय जाना आपके लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस रहेगा, क्योंकि यह संग्रहालय चंद्रशेखर पार्क में हरियाली के बीच स्थित है। यह म्यूजियम कई मायनों में खास है। यहां पर आप मध्य गंगा घाटी से मिले पुरावशेष के अलावा साहित्यकारों के हाथों से लिखी गई डायरी और पशु-पक्षियों की खूबसूरत आकृतियां देख सकते हैं।