महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओंके लिए सात टोल प्लाजा होंगे निःशुल्क

महाकुंभ को भव्य, दिव्य और नव्य बनाने में जुटी डबल इंजन की सरकार इस बार भी भक्तों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। प्रदेश सरकार की मांग पर केंद्र सरकार महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में प्रवेश करने पर सभी सात टोल प्लाजा पर टैक्स नहीं लेगी। यह सुविधा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक रहेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दो दिन पहले परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने आए एनएचआई चेयरमैन संतोशा यादव से मेला प्रशासन व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस पर चर्चा की थी। महाकुंभ 2025 में लगभग 40 करोड़ भक्तों के आने का अनुमान है। उसी के मुताबिक तंबुओं की नगरी में व्यवस्था भी की जा रही है। माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा भक्त वाहनों से आएंगे। मेला प्रशासन और जिला प्रशासन के अनुमान के अनुसार 55 प्रतिशत से ज्यादा भक्त कार-जीप के अलावा बसों, ट्रकों, ट्रैक्टरों से आएंगे जबकि 45 प्रतिशत रेलवे, रोडवेज बसों तथा विमान से आएंगे। महाकुंभ के लिए रेलवे लगभग 1200 ट्रेनें तो रोडवेज सात हजार बसों का संचालन करेगा।

महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक चित्रकूट हाईवे पर उमापुर टोल प्लाजा, रीवा हाईवे पर गन्ने टोल, मीर्जापुर मार्ग पर मूंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल, लखनऊ मार्ग पर अंधियारी टोल, अयोध्या हाईवे पर मऊआइमा टोल पर भक्तों के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा। वहीं भारी वाहनों से टोल टैक्स लिया जाएगा जो कामर्शियल है और उन पर माल लदा होगा। उदाहरण के तौर पर सरिया, सीमेंट, बालू, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स समेत अन्य सामान जिन ट्रकों अथवा वाहनों पर लदे होंगे उनसे टोल लिया जाएगा। सभी तरह के जीप-कार से टोल नहीं लिया जाएगा चाहे उनका कमर्शियल में ही पंजीकरण क्यों न हो।       

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.