श्रद्धा एवं भक्ति की मूर्त विरासत महाकुंभ प्रयागवासियों के लिए नई-नई सौगात लेकर आ रहा है। राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर डबल इंजन की सरकार ने महाकुंभ को दिव्य-भव्य के साथ स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुगम बनाने का लक्ष्य रखा है। इसे ध्यान में रखकर प्रयागराज रेल मंडल श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा देने के सभी संभव प्रयास कर रहा है। यह मंडल महाकुंभ में पहली बार मल्टी लैंग्वेज अनाउंसमेंट करने की व्यवस्था कर रहा है। इससे देश के विविध भाषा बोलने और समझने वाले लोगों को उनकी भाषा में ट्रेन की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
इन भाषाओं में होगी अनाउंसमेंट
पहली बार प्रमुख रेलवे स्टेशन पर मल्टी लैंग्वेज अनाउंसमेंट की सुविधा दी जाएगी जिसमें हिंदी-अंग्रेजी के साथ गुजराती, मराठी, तमिल, तेलगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, असमिया, उड़िया और पंजाबी शामिल है। इस सुविधा से अलग-अलग भाषाओं के श्रद्धालुओं को ट्रेन जानकारी उनकी भाषा में मिल सकेगी।
इसके लिए रेल मंडल अलग-अलग डिवीजन से अनाउंसर बुला रहा है, जो आसानी से अपनी क्षेत्रीय भाषा में अनाउंसमेंट कर सकें। बताया गया है कि अनाउंसमेंट के स्पीकर स्टेशन के प्लेटफार्मों के अलावा आश्रय स्थलों में भी लगाए जाएंगे। यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल के हिसाब से आश्रय स्थलों में रोकने की योजना है जिससे कि श्रद्धालुओं को कम से कम समस्याओं का सामना करना पड़े और महाकुंभ स्नान के बाद आसानी से अपने घरों को लौट सकें।
महाकुंभ को लेकर रेल महोत्सव का श्रीगणेश
प्रयागराज जंक्शन पर महाकुंभ रेल महोत्सव-2025 का गुरुवार से शुभारंभ किया गया। यह महोत्सव महाकुंभ की समाप्ति तक हर गुरुवार को होगा। जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एडीआरएम सामान्य संजय सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके बाद कलाकारों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी मनीष खरे, स्टेशन निदेशक प्रयागराज जंक्शन वीके द्विवेदी उपस्थित रहे। प्रयागराज मंडल महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को दिव्य, सुखद एवं यादगार बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है। यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा व जागरूकता के लिए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों पर की गई तैयारियों एवं योजना के बारे में मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।