महाकुंभ 2025 : मेले से लेकर रेलवे तक के कर्मचारी नज़र आएंगे अलग-अलग रंग के ट्रैक सूट में

अगले वर्ष जनवरी महीने में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में ड्राइवर, नाईक, गाइड व ठेला संचालन ट्रेक सूट में नजर आएंगे। परिवहन विभाग चारों श्रेणियों के लिए लग-अलग रंग के ट्रैक सूट तैयार करवा रहा है। ट्रैक सूट के ऊपर पर्यटन विभाग के प्रतीक चिन्ह के अलावा अलग-अलग नंबर अंकित किए जाएंगे। इसका रिकार्ड पर्यटन विभाग अपने पास रखेगा जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर आसानी के साथ संबन्धित की पहचान की जा सकेगी।

महाकुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से तीन महीने पहले से ही तैयारियां की जा रहीं हैं। पर्यटकों से अच्छे व्यवहार के लिए ड्राइवरों, नाविकों व ठेला संचालकों को अभी से ट्रेनिंग दी जा रही है। मान्यवर कांशीरम पर्यटन प्रबंधन संस्थान की तरफ से इन्हें ट्रेंड करने के लिए तीन दिन से लेकर एक सप्ताह तक का विशेष कोर्स तैयार किया गया है। विभाग की कोशिश है की महाकुंभ में आने वाले पर्यटक अच्छा अनुभव लेकर जाएं। पर्यटकों के साथ किस प्रकार बात करनी है, किस प्रकार उनके हितों का ख्याल रखना है।

रेलवे ने भी उठाई पर्यटकों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी   

जिस तरह से महाकुंभ मेले में पर्यटन विभाग अपने कर्मचारियों के लिए अलग-अलग रंग के ट्रैक सूट तैयार करवा रहा है उसी तरह रेलवे पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए अपने कर्मचारियों के लिए भीअलग-अलग रंग के ट्रैक सूट तैयार करवा रहा है। शहर के प्रयागराज जंक्शन पर सबसे अधिक भीड़ महाकुंभ के दौरान स्नान पर्व के मौके पर होती है। ऐसे में जंक्शन पर यात्रियों को मदद की जरूरत पड़ने पर भीड़ में रेलकर्मियों की पहचान नहीं हो पाती है। कई बार इससे पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। इसी वजह से एनसीआर के प्रयागराज मंडल के सभी जंक्शन पर प्लेटफॉर्म, यात्री आश्रय स्थल पर तैनात कर्मचारियों की पहचान के लिए विभागवार अलग-अलग रंग की सेफ्टी जैकेट देने का निर्णय लिया गया है।

हर विभाग के अलग-अलग रंग

परिचालन विभाग के कर्मचारियों की जैकेट का रंग ग्रीनिश यलो रहेगा। वाणिज्य विभाग फ्लोरेसिन ग्रीन, आरपीएफ ऑरेंज, मेडिकल से जुड़े कर्मियों के जैकेट की रंग पिंक, कैरेज एंड वैगन कर्मियों के जैकेट की रंग डार्क ग्रीन, इलेक्ट्रिकल के कर्मियों की जैकेट व्हाइट और रैपिड एक्शन टीम का रंग पर्पल होगा। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ के दौरान अलग अलग विभागों के कर्मियों की पहचान के दृष्टिगत यह फैसला लिया गया है। इससे न सिर्फ पर्यटकों को जानने और समझने में आसानी होगी, बल्कि जंक्शन पर तैनात होने वाले कर्मियों की पहचान करने में रेलवे को भी आसानी होगी। ताकि जरूरत पड़ने पर विभाग वार कर्मियों की मदद ली जा सके। सीपीआरओ के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिहाज से कई जगह पर लगे बोर्ड में भी इस बात का उल्लेख रहेगा कि किस रंग की जैकेट में किस विभाग के कर्मचारी हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.