133 साल बाद सीतापुर-लखनऊ रूट पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, यहां से जुड़ेगा सीतापुर

करीब ढाई साल बाद फिर से सीतापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन लखनऊ से पहुंचेगी। वह भी छोटी लाइन से नहीं बल्कि ब्रॉडगेज (बड़ी लाइन) से चलकर। जी हां, करीब 133 साल बाद ऐशबाग-सीतापुर रूट पर पहली बार ब्रॉडगेज (बड़ी लाइन) ट्रेन चलेगी। ब्रॉडगेज (बड़ी लाइन) बनने के बाद मुख्य नेटवर्क में शामिल हुए इस रूट पर नौ जनवरी से ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। ढाई साल बाद नया रूट तैयार होने के बाद बुधवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा हरी झंडी दिखाकर पहली ट्रेन रवाना करेंगे। सीतापुर और लखनऊ के बीच में तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों व कई एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद करीब 20 हजार दैनिक यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। रेलवे ने इस रूट के लिए तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का टाइम टेबल और उनका किराया भी तय कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि नौ जनवरी को ऐशबाग-सीतापुर रूट पर ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले चरण के लिए सीतापुर-मैलानी रूट के अमान परिवर्तन का काम भी शुरू हो गया है।
1886 में रेल नेटवर्क से जुड़ा था सीतापुर
सीतापुर जिला 1886 में पहली बार रेल नेटवर्क से जुड़ा था। लखनऊ और इसके आसपास नेटवर्क जोड़ने की प्रक्रिया में अंग्रेजों ने सीतापुर को जोड़ा था। लखनऊ से पीलीभीत तक चार चरणों में पांच साल के अंदर मीटरगेज ट्रेनें दौड़ी थीं। इसमें सबसे पहले लखनऊ जंक्शन-ऐशबाग-सीतापुर रूट खुला था। इस पर ट्रेन का संचालन 15 नवंबर 1886 को शुरू हुआ था। इसके बाद फिर सीतापुर-लखीमपुर रूट पर 15 अप्रैल 1887, लखीमपुर-गोला गोकर्णनाथ रूट पर 15 दिसंबर 1887 और गोला गोकर्णनाथ से पीलीभीत रूट पर ट्रेनों का संचालन 1 अप्रैल 1891 से शुरू हुआ था।
यह भी पढ़ें: छापा पड़ने के बाद आईएएस चन्द्रकला ने शेयर की ये कविता
इस रूट पर नैतीताल तक चलती थी ट्रेनें
ऐशबाग जंक्शन से वादियों तक इसी रूट से ट्रेनें चलती थी। इस रूट पर नैनीताल एक्सप्रेस चलती थी, जिससे राजधानी एक्सप्रेस माना जाता था। नैनीताल एक्सप्रेस अकेली ऐसी ट्रेन थी जो कि मीटरगेज पर चलती थी और फर्स्ट एसी के कोच रहते थे। यही नहीं अल्मोड़ा कमीशनरी में पड़ने वाले जिलों में भी लोग इसी रूट से जाते थे। इस रूट का काम शुरू होने की वजह से 13 मई 2016 से इस ट्रेन से संचालन बंद कर दिया गया था। रेल संरक्षा आयुक्त ने बताया कि अब इस रूट पर ट्रेन का संचालन फिर से शुरू हो जाएगा। हालांकि अभी नैनीताल एक्सप्रेस का संचालन नहीं शुरू होगा। तीन जोड़ी तीन जोड़ी पैसेंजर के बाद एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें यात्रियों की राह आसान करेंगी। वहीं, सीतापुर होकर अब दिल्ली, पंजाब, जम्मू की ओर भी ट्रेन संचालन का एक विकल्प तैयार हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : यूपी के पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अपंग होने पर मिलेगी आर्थिक सहायता
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
