प्रदेश का सबसे बड़ा अधयोगिक गलियारा लखनऊ-कानपुर का 80 किलोमीटर राजमार्ग बनेगा। पूरे क्षेत्र का कायाकल्प करने वाली इस योजना का मास्टर प्लान तैयार करने की ज़िम्मेदारी योगी ने उत्तर प्रदेश राज्य अधयोगिक विकास प्राधिकरण को दी थी।
यूपीसीडा ने एक्स लीडा मास्टर प्लान 2041 तैयार किया है जिसे गुरुवार को जारी किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राज मार्ग के 80 किलोमीटर के डेरे में अधयोगीकरन को बढ़ावा देकर इस क्षेत्र को आर्थिक गलियारे के रूप में विकसित करना है।
योजना के अंतर्गत लखनऊ में 45 और उन्नाव जिले में 40 गाँव को अधिसूषित क्षेत्र के रूप में शामिल किया गया है। जो लगभग 300 वर्ग किलोमीटर में फैले हुए हैं। स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर नई दिल्ली को परामर्शदाता के रूप में नियुक्त किया गया है।
मास्टर प्लान पर अमल के लिए यूपीडा, यूपीडीआईसी पंचायती राज कार्यालय, सीटीपीसी, राज पर्यटन विभाग, यूपीपी सीबी, लखनऊ विकास प्राधिकरण, कमिश्नर लखनऊ, और उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण को जोड़ा गया। इसके साथ ही टेनरियों के असर , नवाबगंज बर्ड सेंचुरी प्रयतन स्थल के रूप में शामिल करने और सड़कों को चौड़ा करने पर खास ज़ोर रहेगा।