
सिपाही भर्ती के 60244 पदों के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण (दौड़) का पहले चरण का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक रविवार को जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी वेबसाइट uppbpb.gov.in या लिंक ctcp24.com/uppbpbcst23/lo से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 10 से 27 फरवरी तक कराया जाना प्रस्तावित है। दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 10 फरवरी को प्रवेश पत्र जारी होंगे। बोर्ड ने शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेज़ के सत्यापन में सही पाये गए। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में लिखे परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होने को कहा है। परीक्षा 45वीं वाहिनी अलीगढ़, 12वीं वाहिनी फ़तेहपुर, 8वीं वाहिनी बरेली, 9वीं वाहिनी मुरादाबाद, 26वीं वाहिनी गोरखपुर, 37वीं वाहिनी कानपुर, 33वीं वाहिनी झाँसी, 35वीं वाहिनी लखनऊ में कराया जाना प्रस्तावित है।
बोर्ड ने इन वाहिनियों के सेनानायकों को निर्देश दिया है कि वह दौड़ के लिए ट्रैक, संसाधन, जनशक्ति, सुरक्षा, फर्नीचर, एम्बुलेंस, परीक्षा दल और संबंधित स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करें। तकनीक के जरिए परीक्षा में सेंधमारी रोकने के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने ई-आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस व मूल आधार कार्ड के साथ आना होगा।