2025 में परिषदीय शिक्षकों की छुट्टी की सूची जारी

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विधायलयों व मान्यता प्राप्त बेसिक विधायलयों में वर्ष 2025 में दिये जाने वाले अवकाश की घोषणा कर दी गई है। सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने अवकाश की सूची जारी की जिसमें कुल 34 अवकाश हैं। इनमें गणतन्त्र दिवस, राम नवमी और मोहर्रम रविवार को पड़ने के कारण शिक्षकों को तीन अवकाश का नुकसान हुआ है। हालांकि 10 अवसरों पर अवकाश रविवार के एक दिन पहले यानि शनिवार को या रविवार के एक दिन बाद यानि सोमवार को पड़ने के कारण लगातार दो दिन अवकाश का लाभ भी मिलेगा। इसके विपरीत मौनी अमावस्या, अलविदा, नाग पंचमी, बसंत पंचमी, दोनों नवरात्रों के प्रथम दिन अवकाश नहीं दिये जाने पर उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ अध्यक्ष अनिल यादव ने ये अवकाश घोषित कराते हुए तालिका संशोधित करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

नए वर्ष के शुरुवात के माह जनवरी में गणतन्त्र दिवस रविवार को पड़ने के कारण अवकाश का पहला नुकसान होगा। इसके विपरीत लगातार दो दिन अवकाश का लाभ पाने वाले दिवसों/पर्वों में बकरीद, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी और अनंत चतुर्दशी शनिवार को पड़ने से रविवार सहित दो छुट्टियों का लाभ मिलेगा। इसी तरह गुरु गोविंद सिंह जयंती, ईद-उल-फितर, डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, नरक चतुर्दशी एवं गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस सोमवार को पड़ने से रविवार सहित लगातार दो अवकाश मिलेंगे। नरक चतुर्दशी/दीपावली/गोवर्धन पूजा/भैया दूज/चित्रगुप्त जयंती के अवसर पर 20 से 23 अक्टूबर यानि सोमवार से गुरुवार के साथ रविवार के अवकाश का लगातार लाभ मिलेगा। इस बार पित्र विसर्जन का अवकाश भी दिया जाएगा।

शीत अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी

अवकाश सूची में शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से 30 सितंबर तक। एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ से तीन बजे तक संचालित होंगे। गर्मी की छुट्टी 20 मई से 15 जून तक व सर्दी की छुट्टी 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगी।  

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.