विधानसभा की सुरक्षा के लिए खरीदा जाएगा 'किलर ड्रोन'

राजधानी लखनऊ में विधानसभा की सुरक्षा को लेकर किलर ड्रोन खरीदने की तैयारी चल रही है। इसके लिए शासन को प्रपोजल भी भेज दिया गया है। शासन से हरी झंडी मिलते ही पीएचक्यू खरीद की प्रक्रिया शुरू करवाएगा। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा बनाने की तरफ काम चल रहा है।
इससे पहले पूर्व एसएसपी यशस्वी यादव जुलूस और त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सर्विलांस ड्रोन कैमरों की खरीद करवाई थी। उनके पहल पर लखनऊ पुलिस ने तीन ड्रोन खरीदे थे। लेकिन यूपी के किसी भी जिले की पुलिस के पास 'किलर ड्रोन' नहीं हैं। विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा बनाने के लिए 'किलर ड्रोन' खरीदने की जरूरत समझी जा रही है। 'किलर ड्रोन' की खरीद के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन तीन प्रकार के होते हैं। सामान्य तौर पर सर्विलांस ड्रोन से निगरानी की जाती है। सर्विलांस ड्रोन से जमीन पर हो रही गतिविधियों को आसमान से देखा जा सकता है और तस्वीर भी ली जा सकती है। इसके अलावा 'किलर ड्रोन' निगरानी करने के साथ दुश्मन पर हवाई हमला करने में भी सक्षम होता है। वहीं 'ड्रोन किलर' दोनों ड्रोन से अधिक मॉडीफाइड होता है। इससे 'किलर ड्रोन' को भी निशाना बनाया जा सकता है।
विभूतिखंड के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में बीते दिनों हुए इंवेस्टर्स समिट में आगंतुकों की सुरक्षा की तैयारियों के दौरान भी 'किलर ड्रोन' की आवश्यकता सामने आई थी। सूत्रों का कहना है कि उसी समय 'किलर ड्रोन' की खरीद का प्रपोजल तैयार कर भेजा गया था, लेकिन उस वक्त समय कम होने की वजह से सहमति नहीं बन पाई थी। अब क्लोजिंग समय आने पर एक बार फिर इस पर विचार किया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
