सेवायोजन पोर्टल से भरे जाएंगे सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग पद

उत्तर प्रदेश के सरकारी दफ्तरों एवं अधीनस्थ संस्थानों में आउटसोर्सिंग कर्मचारी सेवायोजन पोर्टल से ही भरे जाएंगे। उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार ने शासकीय विभागों एवं उसके अधीनस्थ संस्थाओं में मैनपावर के क्रय (आउटसोर्सिंग ऑफ मैनपावर) के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित ई-मार्केटप्लेस जेम (जेम) की व्यवस्था लागू किए जाने के संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश के अनुसार सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध कार्मिकों मे से वरिष्ठता के स्थान पर अब केवल कम्प्यूटर द्वारा रैंडम आधार पर ही कार्मिक लिए जाएंगे।

निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन हरिकेश चौरसिया ने बताया कि जेम पोर्टल पर पंजीकृत एवं बिड अवार्डी सेवाप्रदाता सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों के चयन के लिए रिक्तियों को अपलोड किया जाएगाा। सेवायोजन पोर्टल पर रिक्तियों के प्रकाशन के संदर्भ में सेवाप्रदाता प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन देंगे। इससे अधिक से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों को रिक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। सेवायोजन पोर्टल पर विभिन्न विभागों और संस्थाओं में आउटसोर्सिंग के माध्यम रिक्त पदों की सूचना आएगी, जिस पर अभ्यर्थी आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि हर महीने प्रदेश के सभी मंडलों में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में कम से कम 1000 छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगाा। शेष जनपदों मे कैंपस प्लेसमेंट मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से 100 दिन में कम से कम 25 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा 50 हजार बेरोजगार की कॅरियर काउसिलिंग भी की जाएगी।

निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन ने बताया कि सेवा मित्र पोर्टल के माध्यम से लोगो को लोकल सर्विस प्रदान की जा रही है। इसमें बिजली मिस्त्री, प्लंबर आदि की जरूरत होने पर 155330 पर फोन करने पर संबंधित व्यक्ति घर पहुंचेगा। सेवामित्र पोर्टल पर 100 दिनों 4 हजार लोगों पंजीकृत कराने का लक्ष्य रखा गया है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.