लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिन ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में भव्य रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कानपुर वासियों ने फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस रोड शो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी हाथ में भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल हाथ में लहराते हुए नजर आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की शुरूआत गुमटी गुरुद्वारा पर हुई। गुरुद्वारे के सामने डमरू नाद बजाकर आरती गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया वहीं पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में जाकर माथा भी टेका।
इस रैली के दौरान पीएम मोदी का स्वागत वैदिक मंत्र स्वस्तिवाचन, संख ध्वनि, गंगा आरती से किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के हाथ जोड़ते ही भीड़ ने जयकारा लगाया जय श्रीराम और मोदी है तो मुमकिन हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीटों के 7 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया, जहां 13 मई को चौथे चरण में मतदान होना है।