आईआरसीटीसी कराएगा श्री लंका का टूर, ये है पैकेज

अगर आपका श्री लंका घूमने का मन है तो अब इसमें आपकी मदद करेगा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी)। आईआरसीटीसी श्रीलंका का टूर पैकेज दे रहा है।
इस पैकेज में दो यात्रियों के एक साथ जाने पर प्रति व्यक्ति 48,500 रुपये का पैकेज तय किया गया है। यह टूर 12 जून से 17 जून तक का है। इसके अलावा श्रीलंका में छह-छह दिन के रामायण यात्रा टूर पैकेज 25 अगस्त, 18 सितंबर, दो अक्तूबर, 20 नवंबर, 15 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं। इस पैकेज में यात्रियों को कोलंबो में मुनेश्वरम मंदिर, मुनावरी राम मंदिर, पिन्नवाला शो, पंचभुग अन्जनेयर हनुमान मंदिर, केलनियां विभीषण मंदिर और कैंडी में स्पाइस गार्डेन, रंबोडा वॉटर फाल, हनुमान मंदिर, टी गार्डेन, न्यूआरा एलिया में गायत्री पदम, सीता अम्मा मंदिर, अशोक वाटिका, ग्रेगर लेक, दिवरूम्पोला मंदिर (सीता अग्नि परीक्षा स्थल) के अलावा कोलंबो, कैंडी और न्यूआरा एलिया में भ्रमण भी कराया जाएगा।
हवाई यात्रा नई दिल्ली से कोलंबो के बीच होगी। थ्री स्टार होटल में रुकने, खाने की व्यवस्था भी पैकेज में है। तीन व्यक्ति होटल में एक साथ ठहरते हैं तो प्रति व्यक्ति 47600 रुपये देने पड़ेंगे। अगर कोई व्यक्ति अकेले होटल में ठहरता है तो उसे 61,800 रुपये देने होंगे।
अगर आप भी पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो लखनऊ के गोमती नगर के पर्यटन भवन में जाकर टूर बुकिंग करा सकते हैं। वेबसाइट irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
