IRCTC ने लांच की नई वेबसाइट, ट्रेन लेट होने पर प्लेटफार्म पर दिया जाएगा वीडियो मैसेज

अभी अगर आपका रेल टिकट कंफर्म नहीं होता है तो आपको चार्ट लगने तक इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा रेलवे की नई स्कीम के तहत वेटिंग टिकट लेते समय ही आपको पता चल जाएगा कि आपकी सीट कंफर्म होने की संभावना कितनी है।
आईआरसीटीसी ने अपनी नई वेबसाइट भी लांच कर दी है। इससे यात्रियों को और भी सुविधाएं मिलेगीं। फिलहाल अभी आईआरसीटीसी की पुरानी वेबसाइट ही नजर आ रही है लेकिन इसमें यात्रियों को नई वेबसाइट की लिंक दी गई है। इसे क्लिक करते ही उन्हें पूरी तरह से फ्रेश और नई वेबसाइट नजर आती है।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम द्वारा तैयार एल्गोरिदम की मदद से यह यात्रियों को यह बताएगी कि वेटिंग लिस्ट के टिकट के कन्फर्म होने की कितने फीसद संभावना है। एल्गोरिदम एक ठोस व्यावहारिक मॉडल तक पहुंचने के लिए पिछले 13 साल के डेटा का उपयोग करेगा। ट्रेन लेट होने के कारणों का वीडियो मैसेज होगा प्रदर्शित अब ट्रेनों के लेट होने का कारण बताते हुए प्लेटफॉर्म पर वीडियो मैसेज दिया जाएगा। हर स्टेशन पर एक मिनट के इस वीडियो मैसेज में यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की जाएगी। रेलवे का मानना है कि इससे यात्रियों का गुस्सा शांत होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
