सुरेश प्रभु ने नया IRCTC रेल कनेक्ट एप लॉन्च किया, ये है खासियत

भारतीय रेल यात्रियों के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने टिकट बुकिंग के लिए नए एप को लॉन्च किया है। इस एप को डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और रेल टिकट पाने में आसानी के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को नया यात्री मोबाइल एप 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' लॉन्च किया।
प्रभु ने इस बारे में कहा, 'वर्तमान में ई-टिकटिंग प्रणाली से रोजाना 10 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो रहे हैं जोकि कुल बुकिंग का 58 फीसदी है। इसे बढ़ावा देने के लिए और प्रयोक्ताओं को आसानी के लिए एक नया एंड्रायड आधारित मोबाइल एप्लिकेशन 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' विकसित किया गया है।'
हाई सिक्योरिटी से लैस
सुरेश प्रभु ने कहा, 'रेल कनेक्ट को अगली पीढ़ी की टिकटिंग प्रणाली के रूप में विकसित किया गया है जो उच्च प्रदर्शन क्षमता और उच्च सुरक्षा से लैस है।' नया एप पहले से ज्यादा सुरक्षित है और इसमें पिन आधारित लॉग इन प्रणाली है, जिसमें बार-बार यूजरनेम और पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होती। मंत्री ने कहा कि नया एप आईआरसीटीसी की ई-वॉलेट के साथ काम करेगा ताकि तेजी से और आसानी से भुगतान हो सके। प्रभु ने बताया, 'नए एप में 40 से ज्यादा बैंकों से नेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, पेयू, मोबिक्विक आदि से भुगतान की सुविधा है।'
इस एप की खासियत
1- नए एप में आपको बार-बार लॉगइन करने की टेंशन से छुटकारा मिल जाएगा।
2- पहली बार इंस्टॉल करने के दौरान यूज़र को चार नंबर वाला पिन सेटअप करना होगा।
3- तो बार-बार लॉगइन आईडी और पासवार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस पिन डालने से काम चल जाएगा।
4- नए एप से आप तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। इसके अलावा प्रीमियम तत्काल और महिलाओं की कोटा बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी।
5- आईआरसीटीसी वेबसाइट और एप अब पूरी तरह से सिंक होगा।
6- टिकट देखने, कैंसल करने और टीडीआर फाइल करने का काम किसी भी प्लेटफॉर्म पर कर पाएंगे, जबकि पहले ऐसा नहीं होता था।
7- अगर आपने आधिकारिक ऑनलाइन ट्रेवल एजेंट से टिकट बुक कराई है तो आप ई-टिकट का स्टेटस ऐप में जांच सकेंगे।
8- एप में बोर्डिंग प्वाइंट बदलने और करेंट रिज़र्वेशन की सुविधा भी होगी।
9-अन्य पेमेंट वॉलेट के अलावा ऐप में तेजी से टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी ई-वॉलेट को भी इंटिग्रेट किया गया है।
10- पुराने मोबाइल एप से बुक किए गए टिकट नए एप में भी दिखेंगे और आप चाहें तो इन्हें रद्द भी कर सकेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
