रेलवे ने महिलाओं को सौंपी इलाहाबाद इंटरसिटी की कमान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्तर रेलवे ने महिला कर्मचारियों को तोहफा दिया। गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन चलाई गई जिसमें पायलट से लेकर पूरा महिला स्टाफ रहा।
चारबाग स्टेशन से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन संख्या 14210 लखनऊ प्रयाग इंटरसिटी रवाना की गई। इस ट्रेन में महिला पायलट से लेकर टीईटी और जीआरपी का महिला स्टाफ तैनात रहा।

पूरी यूनिफॉर्म में पहुंची इन महिलाओं के चेहरे पर इस सम्मान की खुशी साफ झलक रही थी। महिलाओं ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उससे वे बहुत खुश हैं। एक समय था जब समझा जाता था कि महिलाएं सिर्फ घर के काम कर सकती हैं। उन्हें कोई जिम्मेदारी वाले काम नहीं दिए जाते थे।
अब महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आईं हैं वे उनकी जिम्मेदारी अहम पदों पर रहकर बखूबी निभा रही हैं। अब पूरी ट्रेन महिला स्टाफ के जिम्मे सौंपी गई तो उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उनका आत्मविश्वास और बढ़ गया है। यह पहला मौका है जब नॉर्दर्न रेलवे महिला लोको पायलट को पैसेंजर ट्रेन की जगह एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का जिम्मा सौंपा गया। सीनियर डीसीएम शिवेन्द्र शुक्ल ने बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह अहम कदम उठाया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
