नहीं करना होगा ट्रैफिक का सामना, अब 'उड़नखटोला' पहुंचाएगा एयरपोर्ट

भारत में ट्रैफिक की समस्या शायद इस देश की बढ़ती जनसंख्या से भी बड़ी समस्या हो गई है! महानगरों की हालत तो ऐसी हो गई है कि कुछ ही किलोमीटर जाने में लोगों को घंटों लग जा रहे हैं।
इसका मुख्य कारण है, महानगरों में लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाय खुद के वाहन का प्रयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं। खैर यह तो हुई जागरुकता की बात, फिलहाल इस समस्या के समाधान के लिए बंगलुरू में एक रास्ता निकाला जा रहा है।
बंगलुरू में शुरू होगी पहली हेली-टैक्सी सेवा
आपको तो पता ही होगा, ज्यादातर जगहों पर एयरपोर्ट शहर के बाहरी छोर पर होते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट तक समय से पहुंचना बड़ी मुसीबत बनती जा रही है। इसी समस्या के समधान के लिए बंगलुरू में इस साल के अंत तक देश की पहली हेली-टैक्सी सेवा की शुरुआत हो जाएगी। बीते 4 अगस्त को नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा (राज्यमंत्री) ने बंगलुरू में भारत के पहले हेली-टैक्सी सेवा के उद्घाटन की घोषणा की।
कैब के किराए में भरेंगे उड़ान
बताया जा रहा है कि, इस हेली-टैक्सी सेवा का किराया इस दूरी को तय करने पर कैब के किराए के आसपास ही होगा, जिससे कि लोग इसका प्रयोग करें और उनके समय की भी बचत हो।
कहां से ले सकेंगे ये सेवा
यह सेवा केंपगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (बंगलुरू) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी (बंगलुरू) तक के लिए प्रारंभ की जाएगी। इस सेवा के प्रारंभ होने से इन दोनों स्थानों के बीच का सफर महज 15 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, जबकि स्थल मार्ग से यात्रा करने में करीब 2 घंटे का समय लगता है।
इस हेली-टैक्सी सेवा का परिचालन थम्बी एवीएशन (Thumbi Aviation) द्वारा बंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के सहयोग से किया जाएगा। यह सेवा बेल 407 (Bell 407) हेलीकॉप्टर से दी जायेगी, जिसमें 6 यात्री बैठ सकते हैं। आपको बता दें, बंगलुरू में 90 से अधिक इमारतों की छतों पर हेलीपैड की सुविधा है, भविष्य में इनके साथ ही व्हाइफील्ड और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एयरपोर्ट को भी इस सेवा से जोड़ा जा सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
